Thursday, 06 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बरेली. यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. एक तरफ उनके पति ने शिकायत करी हुई है, वहीं अब दूसरी और भीम आर्मी ने भी शिकायत एसएसपी बरेली को दी है. भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष का कहना है की ज्योति मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह जाति सूचक शब्द कहती हुई नजर आ रही हैं. इसको लेकर भीम आर्मी भी अब मैदान में कूद गई है.
आपको बता दें कि भीम आर्मी ने एक पत्र एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी को दिया है और अपने पत्र में बताया है कि ज्योति मौर्या, पत्नी आलोक मौर्या जो वर्तमान में शुगर मिल, रोगीखंडा थाना देवरनिया जिला बरेली में प्रधान प्रबंधक के पद पर तैनात हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो समस्त वाल्मीकि समाज को भंगी कहकर अपमानित कर रही हैं, जिससे सम्पूर्ण दलित समाज में आक्रोश पनप रहा है. इसको लेकर ज्योति मौर्या, पीसीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये.
भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू ने शिकायत की है. इस पर एसएसपी बरेली ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मालूम हो कि बरेली की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियों में हैं. सुर्ख़ियों का कारण है उनके पति के साथ विवाद. इसको लेकर ज्योति मौर्या ने एक एफआईआर अपने पति के खिलाफ दर्ज कराई है और कहा है कि 50 लाख रुपये की डिमांड पति कर रहा है. वहीं ज्योति मौर्या के पति ने प्रयागराज और मुख्यमंत्री योगी को शिकायत की है कि उनकी जान को खतरा है और ज्योति मौर्या उनकी हत्या करा सकती हैं.
इस मामले में सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्या के व्हाट्सएप कमेंट वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर लेनदेन की एक पूरी लिस्ट भी वायरल हो रही है. ज्योति मौर्या बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. आपको बताते चलें कि इस मामले में अमिताभ ठाकुर भी सामने आ गए हैं. उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच होने की बात कही है.