Wednesday, 11 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
महराजगंज में बिजली कटौती की जानकारी मांगने पर जनप्रतिनिधि को मुकदमे में फंसाने की धमकी की विडियो वायरल होने पर बिजली विभाग निचलौल के अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार को निलंबित कर दिया, लेकिन आधार बनाया राजस्व वसूली और वाणिज्यिक कार्य में लापरवाही को। प्रबंधक निदेशक ने अधिशाषी अभियन्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य अभियंता बस्ती कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।
महराजगंज। विद्युत विरतण खंड निचलौल के अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार को राजस्व वसूली और वाणिज्यिक कार्य में लापरवाही महंगा पड़ गया। प्रबंधक निदेशक ने अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य अभियंता बस्ती कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। इस कार्रवाई से बिजली अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लखनऊ ने चार सितंबर को वीसी के माध्यम से राजस्व वसूली और वाणिज्यिक पैरामीटर्स की समीक्षा की थी। इसमें विद्युत वितरण खंड निचलौल के वाणिज्यिक पैरामीटर्स अर्थात राजस्व वसूली, संयोजन-विच्छेदन, नेवर पेड एड्रेसल, पांच से 10 किलोवाट के बकाएदार, एक से पांच लाख के बकाएदारों व लाइन लास की प्रगति बहुत खराब मिली। अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार ने सितंबर में 7.38 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 2.48 करोड़ की राजस्व वसूली की है। 2320 डिस्कनेक्शन के सापेक्ष एक भी डिस्कनेक्शन नहीं किया। 44 हजार 376 नेवर पेड उपभोक्ताओं में सिर्फ 5177 का पीडी व बिल भुगतान करा पाएं। पांच से 10 किलोवाट के 147 बकाएदारों में सिर्फ 82 से ही बिल का भुगतान कराया है। 449 डिफाल्टर उपभोक्ताओं में सिर्फ 21 लोगों का ही परमानेंट डिस्कनेक्शन और पेड कराया है। इतना ही नहीं पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष के प्रश्नों का अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार से संतोषजनक नहीं दे पाए।
अध्यक्ष के आदेश पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने तत्काल प्रभाव से विद्युत वितरण खंड निचलौल के अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार को निलंबित कर मुख्य अभियंता कार्यालय बस्ती से संबंद्ध कर दिया।
जबकि हकीकत कुछ और ही, जाने क्या है हकीकत
बेलगाम अधिकारियों में शुमार करने वाले बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार को आखिरकार शासन ने निलंबित कर दिया है। दरअसल विद्युत समस्या पर सिसवा के एक जनप्रतिनिधि ने जानकारी मांगी थी, तो अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। मामला जिले के सिसवा क्षेत्र का था। बिजली कटौती और लगातार हो रहे फाल्ट के बारे में जानकारी लेने के मामले में अधिशासी अभियंता विद्युत ने एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जेल भेजने की धमकी दी थी। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था।
प्रबंध निदेशक ने विद्युत वितरण खंड निचलौल अधिशाषी अभियन्ता विपिन कुमार को निलंबित कर मुख्य अभियंता कार्यालय बस्ती से सम्बद्ध कर दिया है। विद्युत वितरण खंड प्रथम महराजगंज के अधिशाषी अभियन्ता को निचलौल का प्रभार सौंपा गया है - इंजी. वाईपी सिंह, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल महराजगंज