Tuesday, 12 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
चेकिंग के दौरान एक घर में पोल से दो केबिल गई हुई थी। एक से मीटर का कनेक्शन था दूसरी चोरी से जोड़ी गई थी। जिस पर लाइन मैन लाइन काटने पहुंचा तो घर वालों ने विरोध कर दिया।
बहुआ। कनेक्शन, मीटर आदि की चेंकिग करने पहुंची बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। साथ ही गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। जिसमें विभागीय टीम जान बचाकर भागती दिखाई दे रही है। वहीं अवर अभियन्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
ललौली कस्बे में चेकिंग करने के लिए बहुआ उपकेंद्र से टीम पहुंची थी। टीम में अवर अभियन्ता प्रमोद कुमार सिंह के साथ निविदा कर्मी मौजूद थे। चेकिंग के दौरान एक घर में पोल से दो केबिल गई हुई थी। एक से मीटर का कनेक्शन था दूसरी चोरी से जोड़ी गई थी। जिस पर लाइन मैन लाइन काटने पहुंचा तो घर वालों ने विरोध कर दिया। जिस पर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते मोहल्ले के कई लोग इकट्ठा हो गए और चेकिंग टीम को घेर लिया और गाली गलौच करते हुए हमला बोल दिया।
चोरी से चल रहे कई कनेक्शन
बताया जा रहा है कि कस्बे में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही है। कई दुकान और घरों में चोरी के कनेक्शन, बाईपास मीटर के जरिए बिजली का प्रयोग किया जा रहा है। हालांकि इसकी पूरी जानकारी निविदा कर्मियों को रहती है। बताया जा रहा है कि निविदाकर्मी चोरी से लाइन चलवाने के एवज में वसूली करते हैं।
बिजली चेकिंग करने गई टीम के साथ मारपीट करने वाले मोहम्मद मोबीन खान और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं- परशुराम त्रिपाठी, सीओ जाफरगंज