Saturday, 23 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
उपभोक्ताओं को समय से रीडिंग आधरित बिल देना सुनिश्चित करने, ओटीएस योजना के तहत छूट का लाभ दिलाकर अधिक से अधिक बकाएदारों से बकाया जमा कराने, विद्युत चोरी के मामलों में जुर्माने की धनराशि में छूट दिलाकर अवशेष जुर्माना कराने, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय से निस्तारण करने एवम राजस्व वसूली लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
लखनऊ। विद्युत नगरीय वितरण मण्डल - नवम, लेसा ट्रांस गोमती में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता (वितरण) ट्रांस गोमती-द्वितीय आशीष अस्थाना एवं अधीक्षण अभियंता नवम द्वारा संयुक्त रूप से अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी, अधिशासी अभियंता एवम बिलिंग एजेंसी के साथ समीक्षा बैठक की गई।
मुख्य अभियंता (वितरण) ट्रांस गोमती-द्वितीय आशीष अस्थाना ने समीक्षा बैठक में एकमुश्त समाधान योजना में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा बकायदारों को इसका फायदा दिलाया जाए। उपभोक्ताओं को सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस समीक्षा बैठक में राजस्व की समीक्षा, बिलिंग, मीटर रीडर द्वारा बिल जमा कराये जाने की स्थिति आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपभोक्ताओं को समय से रीडिंग आधरित बिल देना सुनिश्चित करने, ओटीएस योजना के तहत छूट का लाभ दिलाकर अधिक से अधिक बकाएदारों से बकाया जमा कराने, विद्युत चोरी के मामलों में जुर्माने की धनराशि में छूट दिलाकर अवशेष जुर्माना कराने, विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय से निस्तारण करने एवम राजस्व वसूली लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।