Friday, 27 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लगातार बीजेपी और बीआरएस पर हमला बोल रही है. कांग्रेस ने बीआरएस और बीजेपी पर हमला बोलते हुए शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें बीआरएस और बीजेपी की शादी की तारीख और विवाह स्थल का स्थान है. कांग्रेस का आरोप है कि बीआरएस बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है.
चुनाव का एक नया रंग अब तेलंगाना में नजर आने वाला है. तेलंगाना कांग्रेस बीआरएस को बीजेपी की ‘बी टीम’ साबित करने के लिए दोनों की शादी का कार्ड सभी 119 विधानसभाओं में बांटने की तैयारी कर रही है. दरअसल, तेलंगाना कांग्रेस जनता के बीच संदेश देना चाहती है कि जैसे कांग्रेस का वोट बांटने के लिए बीजेपी ने जेडीएस को रणनीति के तहत अलग चुनाव लड़ने दिया और चुनाव के बाद दोनों ने 2024 के लिए खुलकर गठबंधन कर लिया. वैसे ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी बीआरएस से अलग चुनाव लड़कर महज कांग्रेस के वोट काटना चाहती है और बाद में कर्नाटक की तर्ज पर दोनों दल खुलकर साथ आ जाएंगे.
अपनी इसी बात को मजेदार अंदाज में जनता के जेहन में बैठाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता दोनों दलों की 14 फरवरी 2024 में होने वाली शादी का खास कार्ड राज्य भर में बांटने जा रहे हैं.
सियासी मौसम में इस सियासी शादी के कार्ड में तमाम सियासी बातों को निराले अंदाज में रखा गया है. जैसे-गुलाबी रंग बीआरएस का, भगवा रंग बीजेपी का मिक्स करके कार्ड बना है.
बीजेपी और बीआरएस का शादी का बनाया कार्ड
तेलंगाना कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शादी का कार्ड पोस्ट किया गया है. कार्ड में लिखा है बीआरएस weds बीजेपी. 14 फरवरी 2024 को शादी की तारीख रखी गई है. दर्शनाभिलाषी के रूप में मोदी, केसीआर और तेलंगाना मंत्री के नाम है. मुहूर्त कविता के लिए बीजेपी का करुणा नक्षत्र को बताया गया है और शादी स्थल का केसीआर का फॉर्म हाउस को बताया गया है.
दहेज में बीजेपी का भरोसा कि शराब घोटाले में जेल नहीं जाएंगे. हिंदुस्तान में चुनावों को त्योहार की तरह देखा जाता है और त्योहार के कई रंग होते है. यकीन जानिए कांग्रेस ने शादी के कार्ड का एक रंग उकेरा है तो उसे अब जवाबी रंग के लिए भी तैयार रहना चाहिए.
कांग्रेस बीआरएस पर बोल रही है हमला
बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारतीय राष्ट्र समिति यानी बीआरएस पर जमकर हमला बोल रही है. सत्तारूढ़ दल बीआरएस को बीजेपी का बी टीम बता रही है और उस पर कांग्रेस के नेता निशाना साध रहे हैं.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने तेलंगाना के दौरे के दौरान बीजेपी और बीआरएस सरकार पर हमला बोलते हुए हुए कहा था कि सभी राज्यों में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां लगाई गई हैं, लेकिन तेलंगाना में ऐसा नहीं किया गया है.
तेलंगाना विधानसभा में कुल संख्या 119 है और इन सभी सीटों के लिए 30 नवंबर 2023 मतदान होंगे. यहां सत्तारूढ़ बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है.