Monday, 22 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी । बथनाहा थाना क्षेत्र के दिग्ग्घी गांव में लीची तोड़ने को लेकर कुछ लोगो ने दो नबालिग लड़को की बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया । उसको बथनाहा पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया है। साक्ष्य मिटाने की नीयत से गांव के सरेह में फेंक दिया था। मृतक की पहचान स्थानीय नागेंद्र के 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार एवं जख्मी भुनेश्वर गाई के 10 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई हैं।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है की घटना की सूचना मिलते ही दलबल के साथ मौके पर पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जख्मी नाबालिक का इलाज सीतामढ़ी शहर के एक निजी नर्सिंग होम में की जा रही है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है जिससे वह आईसीयू में है। घटना की बाबत मृतक के पिता नागेंद्र गाई के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें गांव के ही मुकुल बैठा, नेक मोहम्मद सहित पांच को नामजद किया गया है। लीची तोड़ने के आरोप में उन सभी के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। जिससे एक की मौत हो गई और दूसरा भी मरणासन्न है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की शाम अपने अन्य पांच साथियों के साथ गांव के समीप मकुल बैठा के लीची के पेड़ पर चढ़कर दीपक और गुड्डू लीची तोड़ रहे थे। इसी दौरान मकुल बैठा, नेक मोहम्मद अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर दौड़े भागे लीची गाछी में पहुंचे। उन्हें देखकर अन्य बच्चे भाग निकले। दीपक और गुड्डू पकड़े गए ।