Sunday, 20 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
शिमला. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिर में मंदिर पर हुए लैंडस्लाइड में शवों का मिलना जारी है. शनिवार को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के दिवंगत प्रोफेसर पीएल शर्मा के बेटे ईशू शर्मा का भी शव मलबे से बरामद कर लिया गया. इससे पहले पीएल शर्मा और उनकी पत्नी का शव मलबे से बरामद हुआ था. अब मां-बाप के बाद बेटे का शव भी मिल गया है. पीएल शर्मा के परिवार में अब उनका एक बेटा रह गया है.
जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर पीएल शर्मा, पत्नी और बेटे के साथ 14 अगस्त को समरिहल के शिव बावड़ी मंदिर में पूजा के लिए गए थे. इस दौरान वह, उनकी पत्नी औऱ बेटा यहां पर एडवांस स्टडी से हुए मंदिर के ऊपर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए है. बाद में लगातार इनकी तलाश चलती रही. अब तक छह दिन का रेस्क्यू ऑपरेशन हो चुका. सबसे पहले पीएल शर्मा की पत्नी का शव मिला था. बाद में उनका शव बरामद हुआ. पीएल शर्मा का शव अलग-अलग हिस्सों में मिला था और अंगुठी से उनकी पहचान हुई थी. पीएल शर्मा और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिलासपुर के घुमारवीं में कर दिया गया है.
गौरतलब है कि शव मंदिर लैंडस्लाइड में अब तक 17 शव बरामद हो चुके हैं. लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. अब भी और 4 लोगों की तलाश जारी है. यहां पर 21 लोगों के दबने की आशंका जताई गई है. बता दें कि इस हादसे में एक परिवार के सात सदस्य भी मलबे में दब गए थे, जिनमें से पांच के शव बरामद हुए हैं. फिलहाल, शिव मंदिर के मलबे में दूसरे लोगों की तलाश जारी है.
शिमला में तीन लैंडस्लाइड में 24 लोगों की मौत
शिमला में 14 अगस्त को 3 स्थानों पर लैंडस्लाइड हुई थी. समरहिल और फागली के बाद कृष्णा नगर में लैंडस्लाइड से कई मकान गिर गए थे, जिसमें अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. फागली औऱ कृष्णा नगर में सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुके हैं, जबकि समरहिल में जारी हैं.