Sunday, 10 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार के क्षेत्र में अमराई गांव पावर हाउस, लेसा के लगभग 5000 उपभोक्ताओं को दरकिनार कर यदि अट्रैक्टिव निर्माण को 3500 किलो वाट का संयोजन देने का मामला हो अथवा एम आई बिल्डर के लोड का मामला हो... अन्य कई ऐसे मामले मैं गलत काम करने से इनकार कर दिया था नतीजन निकालने के नियत से अन्य इंजीनियरों की भांति इनको भी लेसा से बाहर फेंक दिया गया।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के गलत इरादों पर पानी फेरने वाले अधीक्षण अभियंता अपने कुर्सी से स्थानांतरण के 11 दिन उपरांत भी मोहभंग नहीं कर पाए।
बताते चले कि मध्यांचल प्रबंधन के गलत इशारों पर ना नाचने के कारण नाराज अधिकारियों ने सबक सिखाने के उद्देश्य से अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राजेश कुमार का स्थानांतरण पत्र संख्या 2548 दिनांक 27 11 2003 को विद्युत वितरण मंडल बलरामपुर कर दिया गया था लेकिन आज 11 दिन उपरांत भी इंजीनियर राजेश कुमार अधीक्षण अभियंता सर्किल 2 की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।
बताते चले कि अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार के क्षेत्र में अमराई गांव पावर हाउस, लेसा के लगभग 5000 उपभोक्ताओं को दरकिनार कर यदि अट्रैक्टिव निर्माण को 3500 किलो वाट का संयोजन देने का मामला हो अथवा एम आई बिल्डर के लोड का मामला हो... अन्य कई ऐसे मामले मैं गलत काम करने से इनकार कर दिया था नतीजन निकालने के नियत से अन्य इंजीनियरों की भांति इनको भी लेसा से बाहर फेंक दिया गया। इसके पूर्व इंजीनियर रितेश कुमार, इंजीनियर जय सिंह, इंजीनियर मुकेश कुमार को फर्जी मामले में कार्रवाई किया गया।