Monday, 31 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakista News) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत कबायली जिले में रविवार को कट्टरपंथी इस्लामी राजनीतिक दल के सम्मेलन में एक आत्मघाती हमलावर ने धमाका (Pakistan Blast) कर दिया. इस धमाके में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई 150 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. अब इस धमाके से जुड़ा वीडियो (Pakistan Blast Video) सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
यह विस्फोट उस समय हुआ जब बाजौर कबायली जिले के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल ( JUI-F) का कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा था. शाम करीब चार बजे लोग अपने कुर्सियों पर खड़े हुए और नारे लगा रहे थे कि तभी धमाके की आवाज आई और फिर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. वायरल वीडियो में विस्फोट के बाद लोग अफरातफरी में भागते दिखे. बाजौर क्षेत्र के जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि विस्फोट में जेयूआई-एफ के स्थानीय नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी मौत हो गई है.
सोशल मीडिया पर इस धमाके का कई वीडियो वायरल है. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विस्फोट के बाद घायलों को अस्पतालों ले जाने के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस आ रही है. ले जाने के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस आती हुई भी दिखीं. विस्फोट के समय 500 से अधिक लोग सम्मेलन स्थल पर मौजूद थे. अधिकारियों का कहना है कि अभी धमाके से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसै धमाके के बाद हड़कंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. जब एकाएक ब्लास्ट हुआ तो कुछ सेकंड के लिए लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या. चारो तरफ धूल और धुआं छा गया. जब कुछ सेकंड के बाद धूल और धुआं छटा तो चारों तरफ डरवाना मंजर था. क्षत-विक्षत शव चारों तरफ पड़े हुए थे. वहीं अधिकारी ने बताया कि घायलों को पेशावर और टिमरगेरा के अस्पतालों में ले जाया गया.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जेयूआई-एफ सम्मेलन में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने इस्लाम, पवित्र कुरान और पाकिस्तान के पैरोकारों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान के दुश्मन हैं और उनका खात्मा कर दिया जाएगा. घटना में शामिल तत्वों को कड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और खैबर पख्तूनख्वा सरकार से घटना की रिपोर्ट भी मांगी.