Sunday, 24 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इससे 11 राज्यों में धार्मिक और पर्यटन कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. नई ट्रेनों में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है. पहले की तुलना में नई ट्रेनों में सुविधाएं बढ़ाई भी गई है. खास बात है कि सीट को आरामदायक बनाया गया है, जिससे यात्रियों का सफर अब और अच्छा गुजरेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 राज्यों को बड़ी सौगात दी है. ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी. पीएम ने आज 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दी है जिससे राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. ट्रेन के नए कोच में कई नई सुविधाएं दी गई हैं.
जिस रूट पर ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दी है उस पर वर्तमान में सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे तेज़ होंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इनमें 1,11,00,000 से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं.
वंदे भारत ट्रेनों की संख्या हुई 68
प्रधानममंत्री मोदी द्वारा नए वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किए जाने के साथ ही देश में इस खास ट्रेनों की संख्या 68 हो गई है. भारत की वंदे भारत ट्रेन जो भगवा रंग में रंगी है, उसकी शुरूआत आज केरल के कासारकोड से त्रिवेन्द्रम के बीच शुरू हो रही है. इस ट्रेंन को पहले से बेहतर बनाया गया है. इसमें सीट पहले से अधिक रिक्लाइन हो पाएंगे. कोच के अंदर की लाइटिंग को और बेहतर किया गया है. टॉयलेट के अंदर की लाइटिंग का पावर बढ़ाया गया है.
नई वंदे भारत ट्रेनों में बढ़ाई गई सुविधाएं:
- वाश बेसिन के डेप्थ को बढ़ाया गया है. टॉयलेट हैंडल के ग्रिप को पहले से बेहतर किया गया है.
- मोबाइल चार्जिंग पॉइंट को ज्यादा एक्सेसेबल बनाया गया है. फायर सिस्टम को फूल प्रूफ बनाया गया है.
- सीटिंग चेयर के सामने मैगज़ीन बैग्स के लिए जगह बनाया गया है.
- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे ज्यादा तेज होंगी. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे ज्यादा फास्ट होंगी.
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 1 घंटे फास्ट होंगी.
- उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे फास्ट होगी.