Wednesday, 13 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर से अब तक 350 करोड़ का कैश बरामद किया जा चुका है. आयकर विभाग की छापेमारी अभी भी जारी है. आयकर विभाग की टीम को शक है कि सांसद साहू के घर में सोने के आभूषण और गहने भी छिपे हो सकते हैं. इसको लेकर अब उनके घर में खोदाई की जाएगी.
कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के यहां आयकर विभाग का एक्शन हफ्तेभर से जारी है. सांसद के यहां से अब तक करीब 350 करोड़ कैश बरामद हो चुका है. आयकर विभाग को अब सांसद के यहां से सोने और महंगे आभूषण की तलाश है. इसकी छानबीन के लिए आयकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. आयकर विभाग की टीम घर के अंदर मिट्टी की खुदाई करने जा रही है. मंगलवार शाम आयकर विभाग की टीम जियो सर्विलांस सिस्टम मशीन लेकर पहुंची है. इस मशीन के जरिए ये पता लगाया जाएगा कि घर के अंदर जमीन में किसी तरह का सोना या धातु तो नहीं छिपाया गया है.
आयकर विभाग ने 6 दिसंबर को बौद्ध डिस्टलरी और इसके प्रोमोटर्स के यहां टैक्स चोरी मामले में छापेमारी शुरू की थी. पश्चिम बंगाल, उड़ीसा समेत रांची के रेडियम रोड पर धीरज साहू के घर छापेमारी की थी. छापेमारी में अब तक 351 करोड़ की नकदी बरामद की जा चुकी है.
वहीं, अब सांसद साहू के घर के अंदर जमीन में सोना, महेंगे आभूषण या कोई धातु तो नहीं है. इसको लेकर आयकर विभाग की टीम जियो सर्विलेंस मशीन लेकर गई है. अब देखना ये होगा कि जमीन के अंदर होने वाली खुदाई में सांसद के घर से सोना बरामद होता है कि नहीं.
व्हाइट हाउस से भी निकाला जा सकता है सोना
इसके अलावा रांची से 90 किलोमीटर दूर लोहरदगा में धीरज के व्हाइट हाउस से शुरुआत में 11 करोड़ रुपए की नकदी मिली थी. यहां पर भी टीम जियो मशीन के जरिए जांच कर सकती है. आयकर विभाग की टीम को शक है कि सांसद साहू ने कैश के साथ अपने कई ठिकानों में बड़ी मात्रा में सोना छिपाया हुआ है. इसी को देखते हुए ये कार्रवाई की जाएगी.
कितने करोड़ की हुई टैक्स चोरी?
जानकारों की माने तो शराब का काम ज्यादातर कैश में ही डील होता है. मान लीजिए एक बोतल की कीमत 1000 रुपए है तो ट्रक में एक बार मे लगभग 50 लाख की शराब निकलती है. अगर दिन में 100 ट्रक निकलते है तो कैश का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब तक मिले कैश में से धीरज साहू और उससे संबंधित फर्म्स ने कितने करोड़ की टैक्स चोरी की है. इसी का आकलन आयकर विभाग की टीम कर रही है.