Thursday, 11 January 2024 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
बिजली चोर यदि विभाग के हत्थे चढ़ा भी तो क्या होगा... भले आप 15 वर्षो से चोरी कर रहे हो, एससमेंट तो सिर्फ एक साल का ही बनेगा, उसमें भी सरकार तो एससमेंट तो माफ करने के लिए बैठी ही है, एक सादा पन्ना पर लिख कर देने से तुरन्त बिना पूछताछ के संयोजन भी मिल जायेगा... पूछना हो तो उनसे पूछियें जो सही तरीके से संयोजन चाहते हो, सभी पेपर सही हो, तो भी गांधी जी को पूजा किये संयोजन मिलना इस युग में तो नामुनकिन.... और यदि आप गलती से विभाग के उपभोक्ता निकल आये, तो इस प्रकार के संरकार के लुभावने ऑफर का लाभ भी नहीं मिलेगा।
--एक रिपोर्ट: संजय पाठक
TWITTER REPORTS: https://twitter.com/i/status/1745351015472525680
लखनऊ। मध्यांचल विधुत वितरण निगम अन्तगर्त लेसा अधीनस्थ शिवपुरी पावर हाउस के अवर अभियन्ता आर पी सिंह एवं उनकी टीम की की नजर क्या इतनी खराब हो गई है कि उनके क्षेत्र में कई वर्षो से हो रही खुले आम बिजली चोरी नजर नहीं आ रही है।
मामला चिनहट क्षेत्र नंदपुर गांव, नंदेश्वर शिव मंदिर बड़ा तालाब का है, जहॉ एक अज्ञात बिजली चोर लगभग लगभग 10 15 वर्षों से उसे तालाब पर मछली पालन का कार्य कर रहा है, उपरोक्त कार्य में तालाब में पानी भरने के लिए डायरेक्ट बिजली पोल से कटिया कनेक्शन जोड़कर मोटर के द्वारा पानी भरा जाने का कार्य कर रहा है, यह बात अलग है कि उपरोक्त बिजली चोर को इस प्रकार से खुलेआम बिजली करते कई बार रंगे हाथ पकड़ा भी गया, लेकिन मौके पर गांधी जी की रूतबे से बच जाता है, इस कारण खुले आम बिजली चोरी जैसे कार्य को अंजाम दे रहा है।
अब इसको नजर कमजोर कहे या फिर गांधी का रूतबा ... आखिर हर हालत में फायदा तो बिजली चोर को ही होगा। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा.... यदि विभाग के हत्थे चढ़ा भी तो क्या होगा... भले आप 15 वर्षो से चोरी कर रहे हो, एससमेंट तो सिर्फ एक साल का ही बनेगा, उसमें भी सरकार तो एससमेंट तो माफ करने के लिए बैठी ही है, एक सादा पन्ना पर लिख कर देने से तुरन्त बिना पूछताछ के संयोजन भी मिल जायेगा... पूछना हो तो उनसे पूछियें जो सही तरीके से संयोजन चाहते हो, सभी पेपर सही हो, तो भी गांधी जी को पूजा किये संयोजन मिलना इस युग में तो नामुनकिन.... और यदि आप गलती से विभाग के उपभोक्ता निकल आये, तो इस प्रकार के संरकार के लुभावने ऑफर का लाभ भी नहीं मिलेगा। खैर यहीं राम राज है....