Sunday, 31 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। परिवहन विभाग द्वारा सड़क हादसो को रोकने के लिये चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम पायनियर मोंटेसरी स्कूल, एल्डिको ब्रांच, आशियाना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीके सोनकिया, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग लखनऊ मंडल श्याम किशोर तिवारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त आरटीओ लखनऊ राम फेर द्विवेदी, आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ अखिलेश त्रिवेदी, एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन, हिमांशु जैन, एआरआई संजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, योगेन्द्र यादव, आरआई प्रशांत कुमार, पीटीओ अभय त्रिपाठी, विभा सिंह, यातायात निरीक्षक बिपिन पांडेय, राधेश्याम सिंह, हरि राम यादव, यातायात उप निरीक्षक प्रमेश पाठक, यातायात वार्डन अंशु दीक्षित, यातायात पार्क से सुमित मिश्रा, मारुति सुजुकी के रोड सेफ्टी कार्डिनेटर एहतेशाम, मानवाधिकार जन सेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, नफीस अहमद, सृजन फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना, पायनियर मोंटेसरी स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर बृजेंद्र सिंह, स्कूल के प्रधानाचार्या यार्मिला सिंह, शिक्षक व शिक्षकाओं सहित स्कूल स्टाफ के मैनेजर ब्रजेन्द्र सिंह एवं प्रिंसीपल शर्मिला सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वीके सोनकिया, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने कहा कि 15 से 30 दिसम्बर तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। जीवन अनमोल है। इसे बचाना आवश्यक है। इसके लिए सड़क सुरक्षा आम लोगों के लिए अनिवार्य है। तमाम नागरिकों का यह कर्त्तव्य बनता है कि गलत ढंग से सड़कों पर चलने वाले लोगों को जागरूक करें ताकि उनकी जीवन रक्षा हो सके। अपनी सर्विस के अन्तिम सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में आरटीओ लखनऊ राम फेर द्विवेदी ने कहा कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सर्वप्रथम अपनी जिम्मेदारी को समझकर चलना होगा ताकि इनसे कोई लोग हताहत न हो।
पायनियर मोंटेसरी स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि छोटी छोटी बातों पर ध्यान देकर हम सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन की गति अधिक न हो, बच्चों के हाथ में बाइक या चार पहिया वाहन की चाबी न दें। यह लापरवाही कल के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है, इसलिए सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा सम्बधी बातो का ध्यान रख सड़क व यातायात नियमों का हमेशा पालन करे।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डन, समाजसेवियो, मीडिया बन्धुओं को वीके सोनकिया, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति-पत्र दिया गया।