Tuesday, 26 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। धर्म एवं मानवता की रक्षा के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के वीर साहेबजादो की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस का आयोजन नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ के दर्शन शास्त्र विभाग एवं एनसीसी विंग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की तथा संयोजन एवं संचालन मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने किया।
कार्यक्रम का आरंभ "देह शिवा वर मोह इहैं शुभ करमन ते कबहूं न टरौ" से हुआ, तत्पश्चात् कैडेट सौम्या भंडारी ने पॉवर पॉइंट प्रस्तुतिकरण से गुरु गोबिंद सिंह जी एवं साहेबजादों की वीरगाथा को दर्शाते हुए गौरवमई इतिहास से परिचित करवाया।
प्रो मंजुला उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि जब कभी भी देश की आन, बान और शान पर जान न्यौछावर करने का अवसर आया है सिक्खों ने हमेशा अपनी शूरवीरता का परचम लहराया है प् आज आवश्यकता है अपनी निजी स्वार्थों को छोड़कर राष्ट्रहित की भावना से प्रेरित होकर देश की एकता, अखंडता के लिए दृढ़ संकल्पित होना।
मेजर डा मनमीत कौर सोढ़ी ने संचालन करते हुए कहा कि "नन्ही सी उम्र में देखो क्या कमाल कर गए, धर्म की खातिर अपनी जान कुर्बान कर गए" 26 दिसंबर के दिन वीर साहेबजादों ने धर्म त्यागने के स्थान पर प्राप्त प्राण त्यागना स्वीकार किया और पूरी दुनिया को दिखा दिया कि सत्य की राह पर चलते हुए बलिदानी होने के लिए उम्र नहीं देशप्रेम और मानवता की रक्षा का भाव होना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रो सृष्टि श्रीवास्तव, प्रो ऋचा शुक्ला, प्रो अमिता रानी सिंह, सुश्री हरदीप कौर समेत बड़ी संख्या में छात्राएं एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शहादत के इतिहास पर आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजई छात्राओं को सम्मानित भी किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से रुचि यादव, गौरवी यादव, खुशी सिंह, प्रियांशी सोनी, गीतांजली तिवारी, सिद्धी यादव, ललिता यादव, शीलू रावत, प्रीति पांडे, साक्षी त्रिवेदी एवं महिमा नामक छात्रा रहीं।