Sunday, 14 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
- रुन्नीसैदपुर में बड़ी में अपराधिक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
- पकड़े गये बदमाशों ने जिले में हुए कई बड़ी लूटकांडों का किया खुलासा
- 32 लाख रुपये वर्ष 2019 में रुन्नीसैदपुर में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से लूटा था
- 02 किलो चरस व दो लोडेड कट्टा सहित कई सामान बदमाशों के पास से बरामद
सीतामढ़ी। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जिले में हुई कई बड़ी लूटकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर बदमाशों के पास से दो किलो चरस, दो लोडेड देसी कट्टा, दो बाइक और चार मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गये बदमाशों की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रैन विशुनी गांव निवासी कुंदन कुमार, अखिलेश कुमार, मोरसंड निवासी आयुष कुमार, सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी पंकज सिंह और मुजफ्फरपुर जिले के शास्त्रीनगर रामबाग चौरी निवासी सुमन कुमार के रूप में की गई। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी प्रशिक्षण दिक्षा और एसडीपीओ सुबोध कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मोरसंड स्थित एक सुनसान घर में किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बदमाश पहुंचे हुए है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में डीआईयू प्रभारी नवलेश कुमार आजाद ने सुनसान घर की घेराबंदी की। इसके बाद सभी बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। इसी दौरान उपस्थित डीआईयू जवानों ने तत्परता दिखाते हुए पांच बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गये बदमाशों की नाम व पता पूछने के बाद तलाशी ली गई। इसमें प्रतिबंधित चरस व लोडेड हथियार बरामद किया गया। छापेमारी में डीआईयू प्रभारी के अलावा एसआई सुबोध कुमार, रॉकी कुमार, सिपाही बिट्टू निगम, सोनू कुमार, रोहित कुमार, अंकित कुमार और कन्हैया लाल शामिल थे।
- रुन्नीसैदपुर में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से लूटा था 32 लाख रुपये :
पकड़े गये बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में कई लूटकांड का खुलासा किया है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2019 में रुन्नीसैदपुर स्थित एलएनटी फाइनेंस के ऑफिस 32 लाख रुपये लूट की घटना को इन सभी ने अंजाम दिया था। वहीं वर्ष 2022 के नवंबर में पुनौरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर स्थित डेलीवरी कुरियर कंपनी के ऑफिस से तीन लाख रुपये की लूट व वर्ष 2022 के दिसंबर में रुन्नीसैदपुर के उत्कर्ष फाइनेंस की ऑफिस में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। सदर एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। इसके गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
- पकड़े गये बदमाशों में शातिर बदमाश हैं पंकज सिंह
एसडीपीओ सदर ने बताया कि पुलिस हत्थे चढ़ा सुप्पी थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी पंकज सिंह शातिर बदमाश है। उसके विरूद्ध जिले के कई थानों में एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है। वह कई बार जेल जा चुका है। पकंज सिंह के अलावा कुंदन कुमार, आयुष कुमार, अखिलेश कुमार और सुमन कुमार भी अपराधिक इतिहास दर्ज है। एसडीपीओ ने कहा कि इन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद वर्षों पुरानी लूटकांड का उद्भेदन करने में सफलता मिली है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से प्रयास कर रही थी।