Wednesday, 18 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण इजराइल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार का ऑपरेशन अजय जारी है. मंगलवार को 18 नेपाली यात्रियों सहित कुल 286 लोगों को लेकर भारतीय विमान नई दिल्ली पहुंचा. इजराइल से अब तक 1000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.
भारत, नेपाल के फिर काम आया है. इजराइल में फंसे 18 नेपाली नागरिकों को लेकर भारत का विमान मंगलवार को नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. नेपाली नागरिकों के साथ इस विमान में कुल 286 यात्री मौजूद थे. इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण भारत अपने नागरिकों को इजराइल से सुरक्षित वापन लाने के लिए ऑपरेशनअजय शुरू किया है. इजराइल और फिलिस्तीनी हमास के बीच 7 अक्टूबर से ही युद्ध जारी है.
इजराइल के तेल अवीव से 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्रियों को लेकर स्पाइसजेट की एक उड़ान मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी. यह उन भारतीयों की वापसी के लिए सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत संचालित होने वाली पांचवीं उड़ान है, जो इजराइल से वापस आना चाहते हैं, जहां आतंकवादी समूह हमास के साथ तीव्र संघर्ष चल रहा है.
केरल के 22 लोग भी थे शामिल
सोशल मीडिया एक्स पर किए गए एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ऑपरेशन अजय के तहत पांचवीं उड़ान में 18 नेपाली नागरिकों सहित 286 यात्री को सुरक्षित वापस लाया गया है. उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन द्वारा हवाई अड्डे पर यात्रियों के स्वागत की तस्वीरें भी साझा की हैं. वहीं केरल सरकार के मुताबिक फ्लाइट से आए यात्रियों में राज्य के 22 लोग थे.
विमान में आ गई थी तकनीकी खराबी
स्पाइसजेट विमान A340 में रविवार को तेल अवीव में उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी और समस्या को ठीक करने के लिए विमान को जॉर्डन ले जाया गया था. समस्या को ठीक करने के बाद विमान मंगलवार को तेल अवीव से लोगों को लेकर वापस लौट आया. तय कार्यक्रम के अनुसार इस विमान को सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी लौटने था.