Wednesday, 27 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
India Canada Tension: भारत-कनाडा विवाद के कारण कनाडा में मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यकों के लिए ज्यादा सुरक्षा की मांग की है. कुछ ने भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आग्रह किया है तो वहीं कुछ ने पीएम मोदी पर मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कनाडा में मुस्लिम और सिख दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.
India Canada Tension: निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच का विवाद और गहराता ही जा रहा है. सिख अलगाववादी नेता की हत्या के बाद कनाडा में रहने वाले मुसलमान काफी आक्रोशित हैं और वे खालिस्तानियों का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं. पिछले हफ्ते कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या का जिम्मेदार भारत को बताया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी शुरू हुई थी. दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनयिकों को सस्पेंड कर दिया था. धीरे-धीरे यह विवाद बढ़ता ही गया. दोनों देशों के संबंध खराब हो गए.
वहीं, इस बीच नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCCM) एडवोकेसी ग्रुप की तरफ से निज्जर हत्याकांड को लेकर चिंता जताई गई है. उन्होंने कहा सिख नेता की हत्या की बाद से देश में माहौल खराब है. लोग काफी आक्रोशित हैं. यहां मुस्लिम और सिख दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. बता दें कि इसी साल 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
NCCM ने PM मोदी पर लगाया ये आरोप
NCCM के वकील ने बताया कि भारत कनाडा विवाद के कारण कनाडा में कई मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यकों के लिए अधिक सुरक्षा की मांग की है. कुछ ने भारत के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आग्रह किया है. कुछ मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर मुसलमानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम्स (NCCM) एडवोकेसी ग्रुप के प्रमुख स्टीफन ब्राउन ने अल जजीरा से बातचीत में भारत पर बड़ा आरोप लगाया है.
ट्रूडो सरकार करे कनाडाई मुस्लिम की सुरक्षा
उन्होंने कहा कि कनाडा में भारत सरकार के एजेंट काफी एक्टिव थे और प्रवासी समुदाय के सदस्यों को निशाना बना रहे थे. ब्राउन ने आगे कहा कि कनाडाई मुसलमान चाहते हैं कि ट्रूडो सरकार उनकी सुरक्षा की गारंटी ले और दोषियों के खिलाफ कई कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि लोगों में आक्रोश है और चिंता भी क्योंकि कनाडा में इस समय में वे सुरक्षित नहीं हैं. बता दें कि निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडाई पीएम ने जो आरोप लगाया था, भारत ने उसे सिरे से खारिज कर दिया था. भारत ने कहा था कि पीएम ट्रूडो का बयान राजनीति से प्रेरित है.
आतंकी पन्नू बनाना चाहता था ‘उर्दुस्तान’
भारत कनाडा विवाद के बीच खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू को कई खुलासे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी पन्नू भारत को तोड़कर कई देश बनाना चाहता था. वह धार्मिक आधार पर देश को बांटना चाहता था. खालिस्तान ही नहीं, वह मुस्लिमों के लिए एक अलग देश ‘उर्दुस्तान’ भी बनाना चाहता था. उसने हिंदू-कनाडाई लोगों को भारत लौटने की धमकी भी दी थी. आतंकी पन्नू ने कहा था कि कनाडा में वही सिख रहेंगे, जो खालिस्तान के समर्थक हैं. बता दें कि आतंकी पन्नू के खिलाफ भारत में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है. उसकी संपत्तियों को जब्त किया गया है.