Thursday, 20 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
मणिपुर में जारी हिंसा और तनाव के बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, कहा जा रहा है कि 4 मई का एक वीडियो अब सामने आया है इस वीडियो के मुताबिक एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं और उनके साथ बदसलूकी कर रहे हैं वहीं महिलाएं दया की भीख मांग रही हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है, गौर हो कि मणिपुर इन दिनों जातीय हिंसा की चपेट में है, लेकिन अब एक वीडियो को लेकर मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में तनाव फैल गया है जिसमें दो महिलाओं को नग्न करके घुमाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो चार मई का बताया जा रहा है दोनों महिलाएं कुकी समुदाय से हैं, वहीं जो लोग महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रहे हैं वो सभी मैतई समुदाय से हैं।
यह वीडियो इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले प्रसारित किया जा रहा है, इसके पीछे की वजह ये सामने आ रही है कि बताया जा रहा है कि ताकि उस समुदाय की दुर्दशा को सामने ला जा सके वहीं इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
इस बेहद शर्मनाक घटना पर स्मृति ईरानी ने किया ट्वीट
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के इस मामले को लेकर ट्वीट किया है उन्होंने लिखा, "मणिपुर में 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है. सीएम एन बीरेन सिंह से बात हुई है. उन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है. सीएम ने इसके साथ ही आश्वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा."
घाटी-बहुसंख्यक मैतेई और पहाड़ी-बहुसंख्यक कुकी जनजाति के बीच अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मैतेई की मांग को लेकर झड़पें हुईं थी, वहां फैली हिंसा में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों विस्थापित हुए हैं।