Thursday, 24 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) से पहले लोगों को गुमराह करने के लिए अलग-अलग मुखौटे पहनती है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर आए सिंधिया ने आरोप लगाया कि धर्म और जाति का मुखौटा पहनना कांग्रेस की आदत है.
कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी की विवादास्पद टिप्पणी कि मुसलमान एक सीमा से अधिक अपने खिलाफ ज्यादती बर्दाश्त नहीं करेंगे, के बारे में जब सिंधिया से पूछा गया तो उन्हों कहा कि चुनाव आते ही धर्म और जाति के नाम पर कांग्रेस के कई मुखौटे नजर आने लगते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस धार्मिक यात्रा की बात कर रही है, कल (मंगलवार) उन्होंने सागर में जाति जनगणना के बारे में बात की. सिंधिया स्पष्ट रूप से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की घोषणा का जिक्र कर रहे थे कि अगर कांग्रेस मप्र में सत्ता में आए तो नई सरकार जाति जनगणना कराएगी. गुना से पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘‘ धर्म और जाति का मुखौटा पहनना कांग्रेस की पुरानी आदत है. लोगों ने कई बार इस मुखौटे को हटा दिया है लेकिन कांग्रेस ने कुछ भी नहीं सीखा है. मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में उन्हें ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी."
बता दें कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. इस साल के अंत तक चुनाव होंगे. बीजेपी चाहती है कि वह सत्ता में बनी रहे, जबकि कांग्रेस भी सत्ता हासिल करने के लिए काफी कोशिशें कर रही है.