Wednesday, 10 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
--तीन केन्द्रों पर 2565 परीक्षार्थी लेंगे भाग
सीतामढ़ी। जिले के तीन परीक्षा केन्द्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में तीन केन्द्रों पर कुल 2565 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा जिला मुख्यालय में एमपी हाईस्कूल , कमला गर्ल्स हाईस्कूल व बरियारपुर स्थित उच्च विद्यालय बरियारपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
बोर्ड द्वारा बनाये गए एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर 975 परीक्षार्थी जिंसमे 345 छात्र व 630 छात्राये तथा कमला गर्ल्स हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र पर 908 परीक्षार्थी में 337 छात्र,व 571 छात्राये जबकि बरियारपुर हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर 682 परीक्षार्थी जिंसमे 256 छात्र व 426 छात्राये शामिल होंगे। तीनो केन्द्रों पर कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा आयोजित कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार बेंच-डेस्क की व्यवस्था की गई है। 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती की गई है।
कदाचारमुक्त वातावरण में मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष सैद्धांतिक परीक्षा संचालित कराने को लेकर डीएम मनेश कुमार मीणा व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रुप से केन्द्राधीक्षकों समेत परीक्षा संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने जिले में स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित का निर्देश देते हुए कहा है कि परीक्षा में नकल कराने व करने वाले को जेल भेजा जायेगा। इसमें कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उधर जिला परीक्षा नियंत्रक सह डीईओ डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पाली में संचालित होगी।
प्रथम पाली की परीक्षा आरंभ होने से पहले यानि 9.00 बजे तक प्रवेश , व द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को 1.30 बजे तक प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। सभी केन्द्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित कराने की चेतावनी दी है। ।