Thursday, 09 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
मानव तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए NIA ने त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर समेत 8 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 55 ठिकानों पर छापेमारी की. 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मानव तस्करी के मामले में NIA ने पांच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 राज्यों में छापेमारी कर 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मानव तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एनआईए ने बीएसएफ और राज्य पुलिस के साथ मिलकर 8 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 55 ठिकानों पर छापेमारी की. ये रेड त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में डाली गई है.
बता दें कि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जिन 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 21 त्रिपुरा से, 10 कर्नाटक से, 5 असम से, 3 पश्चिम बंगाल से, 2 तमिलनाडु से और एक-एक आरोपी को पुडुचेरी, तेलंगाना और हरियाणा से हैं. रेड के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में बी लिया गया है. इस दौरान आरोपियों के पास. मोबाइल फोन, सिम कार्ड, पेन ड्राइव, डिजिटल डिवाइसेज, फर्जी आधार और पैन कार्ड, 20 लाख कैश, 4550 यूएस डॉलर सहित कई सामान बरामद किए गए.
असम STF ने 9 सितंबर को दर्ज किया था मामला
बता दें कि इस पूरे मामले में 9 सितंबर को असम एसटीएफ ने मामला दर्ज किया था. दरअसल, यह मामला रोहिंग्या मूल के लोगों सहित भारत-बांग्लादेश सीमा पर अवैध प्रवासियों की घुसपैठ और पुनर्वास के लिए जिम्मेदार मानव तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा था.एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि यह नेटवर्क देश के अलग-अलग हिस्सों में फैला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एनआईए ने 6 अक्टूबर को मामले की जांच अपने हाथ में ली थी.
मानव तस्करी नेटवर्क के अलग-अलग मॉड्यूल एक्टिव
जांच के दौरान पता चला कि तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर सहित कई अन्य राज्यों में अवैध मानव तस्करी नेटवर्क के अलग-अलग मॉड्यूल एक्टिव हैं. इस खुलासे के बाद NIA ने तीन नए मामले दर्ज किए ताकि इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए के देश के अलग-अलग राज्यों में कार्य कर रहे मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया जा सके.