Saturday, 08 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ वो जमानत के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटा रहे हैं। वहीं ईडी ने उनकी और उनसे जुड़ी कई संपत्तियां अटैच कर लीं। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी अभी तक 52 करोड़ की संपत्ति अटैच कर चुकी है। सिसोदिया की पत्नी के नाम पर जो संपत्ति है ईडी ने वो भी अपने कब्जे में ले ली है।
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी के साथ सीबीआई ने भी सिसोदिया पर केस दर्ज कर रखा है। सीबीआई घोटाले के आपराधिक पहलुओं की जांच कर रही है तो ईडी पैसे से जुड़े मामले पर PMLA के तहत नजर रख रही है। एजेंसियों का दावा है कि शराब घोटाले में 100 करोड़ की रिश्वत दी गई। सिसोदिया को सीबीआई ने अरेस्ट किया था। वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। स्पेशल और दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका रद होने के बाद वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।