Tuesday, 26 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
Mumbai Terror Attacks: इस साल मई में अमेरिका की एक अदालत ने मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. बताया जा रहा है कि राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा और कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. मुंबई आतंकी हमलों में छह अमेरिकी सहित कुल 166 लोग मारे गए थे.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने 26/11 आतंकी हमलों के गुनहगार तहव्वुर राणा के खिलाफ 405 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक के खिलाफ यह चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट है. तहव्वुर के खिलाफ यूएपीए और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. तहव्वुर इस समय अमेरिका की लॉस एंजेलिस जेल में बंद है.
इस साल मई में अमेरिका की एक अदालत ने तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी. बताया जा रहा है कि राणा को जल्द ही भारत लाया जाएगा और कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. बता दें कि 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों में कुल 166 लोग मारे गए थे. इसमें छह अमेरिकी भी शामिल थे. लश्कर के आतंकियों के मुंबई के 10 से अधिक ठिकानों पर हमला किया था. इस हमले में तहव्वुर भी शामिल था.
मुंबई क्राइम ब्रांच की चार्जशीट में खुले कई राज
तहव्वुर को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने अपनी इस चार्जशीट में तहव्वुर के कई राज खोले हैं. क्राइम ब्रांच ने कहा है कि तहव्वुर आतंकी हमले से पहले तक मुंबई के पवई स्थित एक फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था. चार्जशीट में पुलिस ने तहव्वुर के पासपोर्ट और अन्य डॉक्यूमेंट्स के डिटेल्स प्रदान किए हैं, जो उसने होटल में जमा किए थे. तहव्वुर पवई के होटल में 11-21 नवंबर के बीच रुका हुआ था.
हमले से 5 दिन पहले तहव्वुर ने छोड़ा था भारत
हमले से पांच दिन पहले उसने देश छोड़ दिया था. वह वहां से दुबई के लिए रवाना हो गया. इसके अलावा चार्जशीट में डेविड हेडली ने तहव्वुर राणा को जो मेल किया था, उसका भी जिक्र है. बता दें कि मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड डेविड हेडली का था. तहव्वुर राणा हेडली का खास दोस्त था. इस आंतकी हमले में राणा ने ही हेडली की मदद की थी. हेडली को 2009 में गिरफ्तार किया गया था और 35 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
मुंबई क्राइम ब्रांच की चार्जशीट में और क्या क्या हैं?
- तहव्वुर राणा ने न केवल डेविड कोलमैन हेडली के साथ मुंबई आतंकी हमले की साजिश रची, बल्कि वह इसे सफल बनाने के लिए पूरी तरह से एक्टिव था.
- तहव्वुर राणा ने हेडली को फर्जी डॉक्यूमेंट पर भारतीय टूरिस्ट वीजा दिलाने में मदद की थी.
- राणा ने लश्कर के आतंकियों को लॉजिस्टिकल सपोर्ट भी दी थी.
- क्राइम ब्रांच ने अपनी चार्जशीट में हेडली ने राणा को जो ईमेल भेजे थे, उसका भी जिक्र किया गया है. ईमेल में हेडली ने राणा से मेजर इकबाल की ईमेल आईडी मांगी है.
- मेजर इकबाल एक आईएसआई ऑपरेटिव है, जिसकी पहचान 26/11 आतंकी साजिश में हुई थी.
- चार्जशीट में इस का भी खुलासा किया गया है कि तहव्वुर और हेडली ने कैसे कैसे भारत में एंट्री की और फिर आंतकी हमले को अंजाम दिया था.
- राणा और हेडली दोनों ने मुंबई आतंकी हमले से पहले न्यूयॉर्क से पाकिस्तान और दुबई से पाकिस्तान तक एक साथ यात्रा की थी.