Saturday, 11 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
ग्रैमी अवॉर्ड 2024 के बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस श्रेणी में अबंडेंस इन मिलेट्स गीत को नामांकित किया गया है, ये वही गीत है जिसे लिखने में पीएम मोदी ने फालू और उनके पति गौरव शाह का सहयोग किया था. यह गीत दुनिया भर में लोगों को मोटे अनाजों की महत्ता बताने के लिए तैयार किया गया था.
अबंडेंस इन मिलेट्स को इस साल के ग्रैमी अवाॅर्ड के लिए नॉमिनेशन में शामिल किया गया है, यह वही गीत है, जिसे पीएम मोदी ने दुनिया को मोटे अनाज के फायदे बताने के लिए गायिका फालू के साथ लिखा था. यह गाना फालू यानी फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह ने ही गाया है. खास बात ये है कि इस गीत में पीएम मोदी भी नजर आए हैं.
पीएम मोदी के सुझाव पर वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष’ के तौर पर मनाया जा रहा है. पीएम मोदी लगातार देश के मोटे अनाजों को भोजन का मुख्य अंग बनाने पर जोर देते रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने दुनिया को मोटे अनाज के फायदों से परिचित कराने के लिए ग्रैमी पुरस्कार विजेता फाल्गुनी शाह और उनके पति गौरव शाह के साथ एक गीत लिखा था. अबंडेंस इन मिलेट्स गीत को ग्रैमी अवार्ड के बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस श्रेणी में नामांकित किया गया है.
जून में रिलीज हुआ था यह गीत
अबंडेंस इन मिलेट्स गीत 16 जून को रिलीज हुआ था. इस गीत के रिलीज होने से पहले खुद फाल्गुनी शाह ने ये बताया कि ये गीत पीएम मोदी ने मेरे और मेरे पति गौरव शाह के साथ मिलकर लिखा है. उन्होंने बताया था कि यह गीत अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें पीएम मोदी भी नजर आए हैं. फालू के मुताबिक इस गीत की रचना दुनिया में भुखमरी को कम करने और अत्यंत पोषक अनाज की महत्ता को को बताने और जागरुकता बढ़ाने के लिए की गई थी.
ग्रैमी अवार्ड जीत चुकी हैं फालू
फाल्गुनी शाह यानी फालू 2022 में ग्रैमी पुरस्कार से नवाजी जा चुकी हैं, उन्हें यह पुरस्कार ए कलरफुल वर्ल्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में मिला था. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उसी दौरान उन्होंने मोटे अनाज को लेकर एक गीत की रचना करने का विचार पीएम मोदी के साथ साझा किया था.