Tuesday, 12 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
ज्ञात हो कि हर वर्ष नेशनल सर्विस स्कीम यानी एन एस एस द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उतपीड़न पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है ।
अररिया। शनिवार को अररिया शहर के जीरो माइल स्थित अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज में एन एस एस द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर लेक्चर दिया गाया जिसका संचालन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। अल शम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में कालेज के छात्र छात्राओं सहित शिक्षक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने कहा कि एन एस एस के इस कार्य की हम सराहना करते हैं। कई वर्षों से एन एस एस द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न और अत्याचार पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो आज समाज की अवशयकता है।
इस अवसर पर प्रोग्राम आफिसर डाक्टर मुहम्मद अलाउद्दीन, प्रिंसिपल अबरार अहमद सिद्दीकी, प्रोफेसर जगदीश, प्रोफेसर एस के शुकला दीन रेजा अख्तर, प्रवेज आलम, शाहिद आदिल कासमी, अरशद अनवर अलिफ, इत्यादि ने छात्र छात्राओं के बीच संबोधन किया। ज्ञात हो कि हर वर्ष नेशनल सर्विस स्कीम यानी एन एस एस द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उतपीड़न पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है ।