Monday, 15 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्याम नंदन प्रसाद की अध्यक्षता में मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों और माता पिता को जागरूक करने के लिए द केरल स्टोरी फिल्म आरडी पैलेस सीतामढ़ी में देखी गई। जिलाध्यक्ष ने कहा लव जिहाद और प्यार का झूठा नाटक करते हुए इस प्रकार की घटना का अंजाम देना, नारी पर अत्याचाचार किया जाना जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । बेटियों को शिक्षित और संस्कारी बनाते हुए भारतीय अध्यात्म और संस्कृति से परिचय कराने का काम परिवार में निश्चित रूप से माता पिता का होता है। साथ ही सोशल मीडिया एवं बाहर पढ़ने के क्रम में खासकर बच्चियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। जो भी दोस्त बनाए सोच समझकर बनाए। किसी के झूठा स्नेह और झूठा दिखावा में पड़कर बेटियां अपनी जिंदगी को बर्बाद ना करें। एक सामान्य परिवार की बेटी प्यार के चक्कर में प्रताड़ित होती है।अत्याचार सहती है फिर घूमने के बहाने विदेश भेज दी जाती है।वहां आतंकवादी संगठन के आतंकियों के द्वारा शारीरिक मानसिक शोषण किया जाता है।भाग नही सकती उसे कुछ नहीं हासिल नहीं होता है ।ऐसी घटना कितनों के साथ हुई होगी इसका गवाह तो स्वयं ईश्वर ही होंगे ।
आज के कार्यक्रम में अति पिछड़ा मोर्चा के महामंत्री रंजन कुमार गुप्ता ने काफी महत्वपूर्ण सहयोग किया। साथ ही दर्शकों में फिल्म के प्रति और आतंकवाद के प्रति काफी रोष देखे गए। मातृ शक्ति के आंखों में आंसू देखे गए।बच्चे सहमे हुए दुखी नजर आ रहे थे।वही अभिभावकों में महिला अत्याचार के प्रति काफी गुस्सा देखा गया।
आज के शो में जिला उपाध्यक्ष दीप लाल बघेला,पूर्व कोषाध्यक्ष ध्रुव शर्राफ, मिडिया प्रभारी आग्नेय कुमार, महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती देवी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संयोजक मालती कुमारी, कृष्णनंदन कुमार गुप्ता, युवा मोर्चा महामंत्री शुबेंदु सौरभ मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार, पंकज कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने ने शो को देखा।