Wednesday, 10 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
शाहगंज (जौनपुर)। जालसाजों ने युवक के अंगूठे का क्लोन बनाकर उसके बैंक खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए। भुक्तभोगी ने खाता संचालन पर रोक लगवाने के साथ ही कोतवाली में तहरीर देकर जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई का आग्रह किया है। बड़ागांव निवासी राकेश नाथ वर्मा का यूनियन बैंक की शाखा में बचत खाता है।
उसके अंगूठे का क्लोन बनाकर जालसाजों ने आधार कार्ड के जरिए ट्रांजक्शन कर दो से चार मई के बीच तीन बार में दस-दस हजार कर 30 हजार रुपये उड़ा लिए। शनिवार को बैंक से आए मैसेज चेक करने पर खाते से 30 हजार रुपये गायब देख राकेश नाथ वर्मा के होश उड़ गए।
राकेश नाथ के अनुसार उन्होंने खाता खोलने के बाद से एक बार भी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर लेन-देन नहीं किया था। किस तरह से जालसाजों के उनके अंगूठे का निशान लेकर क्लोन बना लिया, यह बात समझ से परे है। यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर चेक करने के बाद बैंक को सूचना देकर खाते में अवशेष रुपये तुरंत अपने मित्र के खाते में ट्रांसफर कराए और खाता संचालन पर रोक लगवा दिया। पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए छानबीन किए जान की बात कही है।