Thursday, 21 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सिरौलीगौसपुर (बाराबंकी)। पावर काॅरपोरेशन के खेल निराले हैं। मीटर रीडर्स की मनमानी हो या सर्वर की खामी, इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को बदोसराय में कैंप लगा तो कई उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर पहुंचे।
ग्राम पंचायत बदोसराय के पंचायत भवन में आयोजित पावर काॅरपोरेशन के मेगा कैंप में बदोसराय निवासी आसिफ का 37 यूनिट का बिल 17 हजार रुपए आ गया। कई बार उपकेंद्र गए लेकिन अधिकारी मिले नहीं तो बिल संशोधित नहीं हो सका। आमिना का बिजली बिल औसतन 800 रुपये प्रति माह आता है। बताया कि हैरत की बात है कि इस बार 10 दिन का बिजली बिल 6,230 रुपए आया है। जिसमें 750 यूनिट अधिक दिखाया गया है।
किंतूर गांव के रहने वाले नफीस का चार माह का 34 हजार रुपये का बिजली बिल आया है। कैंप में आए उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली बिल की रीडिंग दुरुस्त करने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं। परंतु कहीं पर सुनवाई नहीं हुई। एसडीओ रामगोपाल का कहना है कि सभी उपभोक्ताओं की समस्या का निराकरण किया जाएगा। कैंप में करीब आठ लाख रुपये का बिजली बिल जमा कराया गया है।
10 दिनों से 28 घरों की बत्ती गुल
त्रिलोकपुर (बाराबंकी)। बीते 10 दिन पूर्व बारिश के चलते ग्राम अमलोरा में पूरेभगई जाने वाले मार्ग पर दो बिजली के खंभे टूटकर गिर गए थे। जिससे अमलोरा गांव के लगभग 28 घरों में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन पावर काॅरपोरेशन ने ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जाबिर व पूर्व प्रधान वीरेंद्र तिवारी के सहयोग से उपकेंद्र त्रिलोकपुर में ट्रैक्टर से दो बिजली के खंभे मंगवाए गए लेकिन पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे। बुधवार को ग्रामीण जलील अहमद, हीरालाल, प्रवेश पाल, रामस्वरूप पाल प्रवेश गौतम आदि ग्रामीणों ने टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज कराई। जेई बीडी यादव का कहना है कि खंभे उठाने के लिए हाइड्रा नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को दूसरी जगह से मंगाकर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।