Monday, 13 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
वर्ल्ड कप 2023 का राउंड-रॉबिन दौर खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने सभी 9 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप किया. अब सेमीफाइनल में उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से 15 नवंबर को होगी. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में टॉप तो किया लेकिन रोहित शर्मा एक बहुत कमजोरी पर ध्यान देना भूल गए. इसका नुकसान सेमीफाइनल में हो सकता है.
9 मैच…9 जीत. जो भी सामने आया, उसको हार का रास्ता दिखाया. रोहित शर्मा की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल कर दिया. टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में भी जीत हासिल की. सामने नीदरलैंड्स की टीम थी और भारतीय टीम ने उसे 160 रनों के बड़े अंतर से हराया. टीम इंडिया की इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर और केएल राहुल रहे जिन्होंने शानदार सेंचुरी लगाई. अय्यर ने नाबाद 128 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 102 रनों की पारी खेली. कुल मिलाकर टीम इंडिया के लिए ये मैच भी परपेक्ट रहा. अब टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर रही, उसने सभी मैच एकतरफा अंदाज में जीते लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रोहित एंड कंपनी एक बड़ी कमजोरी के साथ सेमीफाइनल में उतरने वाली है.
वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से है, ये मैच 15 नवंबर को मुंबई में होना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया तैयार तो है लेकिन उसकी एक ऐसी कमजोरी भी है जिसका फायदा कीवी टीम उठा सकती है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला?
सूर्यकुमार को ज्यादा गेम टाइम नहीं
इस टूर्नामेंट में भारत के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित, गिल, विराट, अय्यर, राहुल…सभी ने काफी रन बनाए हैं. जडेजा ने भी बल्ले से योगदान दिया है. सिर्फ और सिर्फ सूर्यकुमार यादव ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें ज्यादा गेम टाइम नहीं मिला है. गेम टाइम का मतलब है कि उन्हें ज्यादा गेंद खेलने का मौका ही नहीं मिला. आपको बता दें सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में खेले तो 5 मैच हैं लेकिन उन्होंने महज 75 गेंदों का ही सामना किया है.