Thursday, 23 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
# जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी थी उसे लिखकर न देने के कारण संघ द्वारा वार्ता को कर दिया बिफल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ व प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई जिसमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को रुपया 18000/- वेतन का भुगतान करने, ई पी एफ घोटाले की जांच कराने, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने,कार्य के दौरान विकलांग हुए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति देने, मेसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति, मेसर्स एस के इलैक्ट्रिकलस, मेसर्स साधना सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ई पी एफ में किए गए घोटाले कि राशि को वसूल कर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराने,आउटसोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल व मोबाइल भत्ता देने पर मौखिक सहमति बनी लेकिन मार्च 2023 में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 10 लाख दुर्घटना हित लाभ देने, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ के आदेश दिनांक 14-4-2023, दिनांक 6-6-2023, दिनांक 21-9-2023 को निरस्त करने, 60 वर्ष कि अवस्था तक कार्य करने कि अनुमति देने, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति न बनने तथा जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी थी उसे लिखकर न देने के कारण संघ द्वारा वार्ता को बिफल कर दिया गया।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने आवाज प्लस बैनर को दी।