Sunday, 26 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
आईपीएल 2024 को लेकर खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर है. इसके लिए सभी IPL फ्रेंचाईजियों को जो भी करना है, वो इस डेट से पहले करना है. और, इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. उसने ट्रेड में खरीदे अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को बाहर कर दिया है.
IPL 2024 के रिटेंशन से पहले फ्रेंचाईजियों में काफी उथल-पुथल मची है. किसे रिटेन करें और किसे छोड़ें इसे लेकर माथापच्ची लगातार जारी है. बहरहाल इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप से एक बड़ी खबर आई है. रिपोर्ट की मानें तो KKR ने जिस खिलाड़ी को पिछले सीजन में IPL इतिहास की सबसे महंगी कीमत पर ट्रेड किया था, उसे IPL 2024 के लिए रिटेन नहीं किया है. कोलकाता फ्रेंचाईजी ने उस खिलाड़ी को छोड़ दिया है. इस खिलाड़ी का नाम है शार्दुल ठाकुर, जिन्हें KKR ने IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स से 10.75 करोड़ रुपये में ट्रेड किया था.
सवाल है कि कोलकाता फ्रेंचाईजी ने जिस खिलाड़ी को पौने 11 करोड़ रुपये में ट्रेड किया, उसे एक ही सीजन बाद छोड़ क्यों दिया? तो इसका एक जवाब शार्दुल का प्रदर्शन हो सकता है. IPL 2023 में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने 11 मैच खेले, जिसमें 113 रन बनाने के अलावा उन्होंने सिर्फ 7 विकेट लिए.
KKR के लिए शार्दुल ठाकुर नहीं छोड़ सके छाप
शार्दुल ठाकुर दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता नाइट राइडर्स के हुए थे. लेकिन इन दोनों टीमों से भी पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. CSK के साथ मिलकर शार्दुल दो बार IPL चैंपियन भी बने हैं. पर वो KKR के लिए अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.
दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को किया रिटेन
शार्दुल ठाकुर को तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया. पर उधर दिल्ली कैपिटल्स के कैंप से पृथ्वी शॉ को लेकर खबर ठीक उलट है. वहां से ऐसी रिपोर्ट है कि दिल्ली फ्रेंचाईजी ने पृथ्वी शॉ को IPL 2024 के लिए रिटेन कर लिया है. बता दें कि पृथ्वी शॉ फिलहाल अपने घुटने की इंजरी से रिकवर होने में लगे हैं. उन्हें ये चोट इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट मैच के दौरान लगी थी.
पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन का ग्राफ
पृथ्वी शॉ का आईपीएल करियर दिल्ली फ्रेंचाईजी से ही शुरू हुआ था. इन्होंने IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले 8 मैचों में 106 रन बनाए थे. अभी हाल ही में जब वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपनी टीम नॉर्थेम्पटनशर के लिए खेल रहे थे, तो इस टीम के लिए वनडे में एक दोहरा शतक और एक शतक जड़ा था. घुटने की इंजरी से उबरने के चलते शॉ ने इस बार सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में नहीं खेला. वहीं वो विजय हजारे ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे.