Friday, 20 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
देवो भवः ही आपने सुना होगा ...अब बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को देवताओं का दर्जा दिया है। बिजली विभाग की नजर में उपभोक्ता ही उनका ग्राहक है एवं बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं को भगवान समान दर्जा दे रहा है ...... लेकिन अवर अभियन्ता नितिन चौधर के नजर में उपभोक्ता सिर्फ पैसे उगलने की मशीन है .... ताजा मामला साई सिटी अनूप खेड़ा, सेसन्द्री रोड मात्र 2 किलोवाट का कनेक्शन आवेदन है। आवेदित मकान से कोई लंबी दूरी नहीं .... संयोजन हेतु आवेदित घर से पोल की दूरी मात्र 25 मीटर की दूरी पर है कोई दिक्कत न हो इसके लिए 25 केबी दो ट्रांसफार्मर भी उपलब्ध है,.... यहीं नही इस ट्रांसफार्मर से संयोजन देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी है उपलब्ध... कोई ओवरलोड नहीं.... फिर भी अवर अभियंता नितिन चौधरी ने उपभोक्ता को थमा दिया रूपया 169684.00 का एस्टीमेट....
गहरु पावर हाउस के अवर अभियंता इंजीनियर नितिन चौधरी साई सिटी अनूप खेड़ा, सेसन्द्री रोड पर बने एक मकान में संयोजन के लिए उपभोक्ता बुद्धि राम सिंह को लगभग 33 दिनों से लगवा रहे हैं पावर हाउस का चक्कर....
मात्र 2 किलोवाट का कनेक्शन आवेदन .... कोई लंबी दूरी नहीं .... संयोजन हेतु आवेदित घर से पोल की दूरी मात्र 25 मीटर... 25 KV दो ट्रांसफार्मर भी है.... ट्रांसफार्मर से संयोजन देने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र भी है उपलब्ध... कोई ओवरलोड नहीं.... फिर भी अवर अभियंता नितिन चौधरी ने थमाया उपभोक्ता को ₹ 169684.00 का एस्टीमेट....
हैरानी की बात यह है कि अगल-बगल विभाग द्वारा कनेक्शन है उपलब्ध... वह भी बिना किसी एस्टीमेट के... आखिर कैसे?
परेशान उपभोक्ता लग रहा है लगभग एक माह से विभाग का चक्कर... विश्व सूत्रों की माने तो पावर हाउस का एक निविदा कर्मचारी ₹50000.00 में मामला रफा दफा कर संयोजन कराने को है तैयार