Sunday, 14 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी ।शांतिनगर स्थित संयुक्त श्रम भवन के सभागार में शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में एक्सिस ट्रेनिंग सेंटर फॉर स्किल्स के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 135 बेराजगार युवक शामिल हुए। इनमें बायोडाटा जमा करने वाले 105 अभ्यर्थियों में से 80 अभ्यर्थियों को सार्टलिस्टेड कर फाइनल चयन के लिए पटना बुलाया गया है। इसकी जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह ने सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर कंपनी के कार्यालय में आयोजित फाइनल जांच में शामिल होने का निर्देश दिया। जॉब कैंप में सबसे पहले नियोजक कंपनी एक्सिस ट्रेनिंग सेंटर फॉर स्किल्स के प्रतिनिधि मो.इरफान आलम ने अभ्यर्थियों को कंपनी से संबंधित कार्य, कार्यस्थल, वेतर, भत्ते व कंपनी के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद बायोडाटा जमा करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के दौरान शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य कागजातों की जांच की गई तथा कुछ मौखिक प्रश्न पूछे गए। साक्षात्कार व कागजात जांच के बाद सार्टलिस्टेड 80 अभ्यर्थियों को मुख्य कार्यालय में जांच में शामिल होने के लिए कहा। मौके पर कौशल प्रबंधक कुमार रितुराज, चंदन कुमार, सुरज कुमार, रविकुमार, अवनीश कुमार, कर्मी शिवजी प्रसाद, मोहन प्रसाद साह आदि मौजूद थे।
- डीआरसीसी से संपर्क कर बनाए भविष्य: रितु राज
जॉब कैंप में जिला कौशल प्रबंधक कुमार रितुराज ने जॉब कैंप में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थियों को बताया कि वर्तमान समय में कुशल एवं योग्य श्रमिकों की मांग बढ़ रही है। इसके लिए अब विश्व स्तर पर प्रतियोगिता के लिए तैयार रहना जरूरी है। उन्हें बेहतर भविष्य के लिए बीआरसी से संपर्क करने की अपील की।कैंप में डीआरसीसी प्रबंधक कुशवाहा कुमार अमलेंदु ने छात्र व युवाओं को डीआरसीसी से संपर्क करने की बात करते कहां कि छात्र जहां केसीसी का लाभ ले उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, वहीं बेरोजगा युवक भत्ता व केवाईपी से प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्ष बन सकते हैं। सरकार द्वारा केवाईपी से नि:शुल्क प्रशिक्षण दी जा रही है। बताया कि युवा भले ही शैक्षणिक डिग्रियां प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन कार्य की शैली व दक्षता के अभाव में उन्हें सक्षम नौकरी प्राप्त करने में परेशानी है। इसी उदेश्य को लेकर सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम चलवा रही है। जिले के सभी प्रखंडों में इसके लिए केंद्र स्थापित है। जहां भाषा के साथ ही वर्तमान की मांग के अनुसार सभी को कंप्युटर की प्राथमिक शिक्षा नि:शुल्क प्रदान की जाती है। इसमें नामांकन के लिए अभ्यर्थी जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र से संपर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही नियोजनालय में भी पुस्तकालय का संचालन हो रहा है, जहां सभी प्रतियोगिता संबंधी पुस्तकों के साथ ही समय-समय पर कांसलिंग भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ उठाने की अपील की।