Thursday, 09 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. मगर उनके चुनावी हलफनामे पर विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने उन पर बड़ा आरोप लगाया. बीजेपी का कहना है कि गहलोत ने चुनावी हलफनामे में दो आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं दी है. इसके लिए उसने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है.
बता दें किबीजेपी ने इन दोनों आरोपों को गंभीर बताया है और चुनाव आयोग से गहलोत के नामांकन को खारिज करने की मांग की है.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि गहलोत ने चुनावी हलफनामे में जानबूझकर FIR की जानकारी नहीं दी. उन पर जो दो आरोप लगे हैं, वो काफी गंभीर हैं. गहलोत को मुकदमों की पूरी जानकारी थी लेकिन उन्होंने हलफनामे में इसका जिक्र नहीं किया.
कौन से हैं वो दो मामले?
शेखावत ने आगे कहा कि उनके खिलाफ पहला मामला जमीन घोटाले से संबंधित है और दूसरा लूट और बलात्कार जैसे अपराध से संबंधित है. उन्होंने इन दोनों मामलों का जिक्र चुनावी हलफनामे में नहीं किया. शेखावत ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है वो इस पूरे मामले में संज्ञान लें और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें.
राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान
बीजेपी की शिकायत के बाद जिला चुनाव अधिकारी ने चुनाव अधिकारी से इसके बारे में जानकारी मांगी है. जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है. इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर सीएम गहलोत की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान है.