Monday, 01 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
भोपाल. छत्तीसगढ़ में दलबदल का असर मध्य प्रदेश में भी दिख रहा है. बीजेपी के दिग्गज नेता नंद कुमार साय ने कमल छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उनके दल बदल से मध्यप्रदेश में भी हलचल है. यह भी जा रहा है आने वाले समय में बीजेपी के कुछ और नेता कांग्रेस में आ सकते हैं.
मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में एक साथ ही इस साल चुनाव होने हैं. 2018 में दोनों जगह कांग्रेस की सरकार आई थी लेकिन मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदल के कारण 2020 में कमलनाथ अपनी सरकार गंवा चुके हैं. इस साल के आखिरी में चुनाव होने हैं. उस पर सियासत तेज होती जा रही है. आज जब बीजेपी नेता और अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे नन्द कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थामा तो मध्य प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने कहा यह तो अभी ट्रेलर है. आगे आगे देखिए होता है क्या. साथ ही उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में थके नेता की नहीं बल्कि ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ में दलबदल का असर
इस दलबदल पर जब पीसीसी चीफ का बयान आया तो बीजेपी की तरफ से प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कमलनाथ के बयान को ही विरोधाभासी करार दे दिया. रजनीश अग्रवाल ने कहा एक तरफ नंदकुमार साय को लेकर कमलनाथ कहते हैं कि यह तो अभी ट्रेलर है, वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के लिहाज से जब पूछा जाता है तो वह कहते हैं थकाऊ नेताओं की जरूरत नहीं है. यह कहीं ना कहीं उन नेताओं का अपमान है जो अपनी मूल पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.
एमपी में किस तरह के कयास
मध्यप्रदेश में भी बीजेपी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है. बीजेपी के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने जिस तरह से पिछले दिनों कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की उसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में जा सकते हैं. पिछले दिनों खुद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बयान दिया था कि कई बीजेपी नेता उन्हें फोन कर मिलने का समय मांग रहे हैं और पार्टी ज्वाइन करने की इच्छा जता रहे हैं.
असंतुष्टों पर नजर
कांग्रेस की नजर बीजेपी के उन नेताओं पर भी है जो टिकट की आस में बैठे हैं और एन वक्त पर जब टिकट नहीं मिलेगा तो वह कांग्रेस में आ सकते हैं. ऐसे असंतुष्ट नेताओं की लंबी लिस्ट है. 2018 और 2020 के चुनाव में भी बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा था उसमें से कई नेताओं को पार्टी ने अपना प्रत्याशी भी बनाया था.