Sunday, 24 December 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
लखनऊ। लेसा अन्तगर्त शकुंतला मिश्रा विवि उपकेंद्र में बिजली विभाग का फर्जी अवर अभियन्ता व उपखण्ड अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं से वसूली करने और भुगतान की फर्जी रसीद देने के मामले में दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ित उपभोक्ताओं ने अधिकारियों से शिकायत के आधार पर लेसा के शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र के अवर अभियन्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
अवर अभियन्ता ललित कुमार के अनुसार सरोसा- भरोसा उपकेंद्र के अंतर्गत कुछ गैंग नकली अवर अभियन्ता व उपखण्ड अधिकारी बनकर विद्युत विभाग से संबंधित फर्जी रसीदों के माध्यम से उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे। जांच कराने पर राजाजीपुरम पाल तिराहा निवासी राजेश पटवा और चौक बाजारखाला निवासी राहुल गुप्ता को फर्जी विभागीय कर्मचारी बन उपभोक्ताओं से वसूली का आरोपी पाया गया। रसीदों का मिलान करने पर रसीदें भी फर्जी पाई गई। अवर अभियन्ता ने दोनों पर धोखाधड़ी कर राजस्व नुकसान पहुंचाने का नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।