Wednesday, 15 November 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
# जानकीपुरम के न्यू कैंपस उपकेंद्र अंतर्गत हुआ मामला
# जानकीपुरम के नौवाखेड़ा गाँव मे ओटीएस योजना की जानकारी देने पहुचे थे कर्मचारी
# मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे थे उसकी वजह से गांव वाले भड़क गए...
# गाँव के ही एक उपभोक्ता पर बकाया था 80 हजार का बिजली बिल
# जानकीपुरम में बिजली कर्मियों के साथ गांव के निवासियों ने की हाथापाई
लखनऊ। प्रदेश सरकार की योजनाओं का पालन करना कभी कभी सम्बन्धित अधिकारीयों को महंगा पड़ जाता है, ऐसा ही एक मामला बिजली विभाग का प्रकाश में आया है, जहां बीकेटी डिवीजन अधीनस्थ जानकीपुरम के न्यू कैंपस उपकेंद्र अन्तगर्त नया खेड़ा गाँव में एक उपभोक्ता मनोज कुमार, जिस पर लगभग 80 हजार का विधुत वकाया चल रहा था, को ओटीएस योजना का लाभ बताने उपभोक्ताओं को पहुचे थे। अपने गांव में भारी संख्या में बिजली कर्मचारियों को देख कटियां का प्रयोग कर रहे नशे में धुत गांव के नीरज नामक युवक अपने दबंग सहयोगीयों के साथ बिजलीकर्मियों के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने का भी प्रयास किया, इसी बीच पूरे मामलें की विडियों मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर निविदा बिजलीकर्मी मुर्शरफ का मोबाइल फोन छीन लिया, इसी तरह एक और निविदा बिजलीकर्मी का शर्ट फाड़ कर जेब से पच्चीस सौ छीन लिया।
इसके उपरान्त मामला इतना बिगड़ गया कि नशे में धुत कई युवक, जो अपने आप को किसान यूनियन के नेता बता रहे थे, ने बिजली कर्मियों को घेरकर अवर अभियंता सहित पूरी टीम पर हमला कर दिया, जिसके कारण बिजली कर्मी बड़ी मुश्किल से गाड़ी वगैरह मौके पर ही छोड कर भागकर अपनी जान बचाया। इसके उपरान्त अवर अभियन्ता बालकृष्ण ने जानकीपुरम थाना में तहरीर देकर मामला पंजीकृत कराया जा रहा है।
बताते चले कि अवैध रूप से कटिया लगाए जाने को लेकर कई बार अवर अभियंता ने नया खेड़ा गाँव के निवासीयों को सचेत किया था, लेकिन बिजली चोरी में कोई सुधार नहीं आ रहा था, पहले से कटिया लगाकर बिजली चोरी कर रहे गांव के निवासीयों अपने बीच भारी संख्या में अचानक बिजली कर्मियों को देखकर लगा कि उपरोक्त बिजली कर्मी बिजली चोरी पकडने के लिए आये है, जबकि उपरोक्त टीम अपने अवर अभियन्ता बालकृष्ण के साथ गाँव के ही एक उपभोक्ता मनोज कुमार, जिस पर लगभग 80 हजार का विधुत वकाया चल रहा था, को ओटीएस योजना की जानकारी देने पहुचे थे, जहां पर नशे में धुत गांव के नीरज नामक युवक अपने दबंग सहयोगीयों के साथ बिजलीकर्मियों के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने का भी प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक अवर अभियंता ने जानकीपुरम थाने में पंजीकृत कराने हेतु तहरीर दिया है।
थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस टीम ने बिजलीकर्मियों की बाइक छुड़वाई लेकिन हेलमेट सहित अन्य बिजली के उपकरण चोरी हो गए। वहीं पुलिस पूछताछ में ग्रामीणों ने बिजलीकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया।