Tuesday, 09 January 2024 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतापुर। मछहरेहटा क्षेत्र के छह मीटर रीडरों को दो दिन के भीतर मीटर रीडिंग के लिए न निकलने पर कार्यमुक्त करने की नोटिस दी गई है। इसमें मछरेहटा क्षेत्र के मीटर रीडर अंकित पाल नमन यादव अरुन कुमार आशीष कुमार बृजेश कुमार मिथिलेश कुमार शामिल हैं। सोमवार को मीटर रीडरों ने श्रम विभाग कार्यालय में तय वेतन दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बिजली विभाग के मीटर रीडरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। कार्यदायी संस्था की ओर से मीटर रीडरों पर बिल बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके चलते उन्हें कंपनी के सदस्य कार्यमुक्त कर रहे हैं। रविवार को मेसर्स कंपीटेंट सीनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सर्किल प्रभारी सुरेंद्र ने चार मीटर रीडरों को कार्यमुक्त कर दिया है।
सोमवार को मछहरेहटा क्षेत्र के छह मीटर रीडरों को दो दिन के भीतर मीटर रीडिंग के लिए न निकलने पर कार्यमुक्त करने की नोटिस दी गई है। इसमें मछरेहटा क्षेत्र के मीटर रीडर आशीष कुमार, अंकित पाल, मिथिलेश कुमार, नमन यादव, अरुन कुमार, बृजेश कुमार शामिल हैं।
सोमवार को मीटर रीडरों ने श्रम विभाग कार्यालय में तय वेतन दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। मीटर रीडर राकेश यादव ने बताया कि जब तक समस्या का निस्तारण नहीं होगा कोई भी बिल नहीं बनाया जाएगा। इस मौके पर मुकेश तिवारी, आलोक श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, विमलेश यादव, राघवेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।