Wednesday, 02 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्टिव मोड में आ गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने सोमावर को दूसरे ग्रुप की (एनडीए क्लस्टर 2) बैठक की. इस दौरान उन्होंने तीन तलाक के फैसले पर चर्चा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के उनकी सरकार के फैसले से मुस्लिम महिलाओं में सुरक्षा की भावना बढ़ी है. सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी ने सोमवार रात पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के राजग के सांसदों की बैठक में यह बात कही. उन्होंने और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न विकास पहलों को रेखांकित किया.
बैठक में मौजूद सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग से जुड़ने की जरूरत पर जोर दिया और उसके बाद मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक की प्रथा पर प्रतिबंध लगाने के अपनी सरकार के फैसले का उल्लेख किया. सांसदों ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं तक पहुंचने के लिए रक्षाबंधन के दौरान कार्यक्रम आयोजित करने को कहा. बता दें कि पीएम मोदी 31 जुलाई से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों के साथ 10 अगस्त तक बैठक करेंगे. इन बैठकों में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी के साथ बैठक के लिए एनडीए सांसदों के 10 समूह बनाए हैं. सोमवार को हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमने एनडीए स्वार्थ का नहीं बल्कि त्याग की भावना से बनाया. नहीं तो पंजाब में अच्छे विधायकों की संख्या के बावजूद हमने डिप्टी सीएम नहीं बनाया. वहीं बिहार में ज्यादा विधायक हमारे थे. इसके बाद भी नीतीश कुमार को सीएम बनाया था.