Monday, 10 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
कानपुर। महानगर में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी चप्पल खो जाने पर थाने में चप्पल की गुमशुदगी दर्ज कराई है. चप्पल की लॉस्ट आर्टिकल एफआईआर दर्ज हो गई है. एफआईआर कराने वाले युवक का कहना है कि उसने अपनी चप्पल बेहद ईमानदारी के साथ मेहनत के पैसे से खरीदी थी, इसलिए उसने केस दर्ज कराया है ताकि उसको उसकी चप्पल वापस मिल जाए।
यूं तो आपने सुना होगा कि मंदिरों में अकसर लोगों के चप्पल-जूते चोरी हो जाते हैं, लेकिन हर कोई चप्पल-जूते चोरी होने पर थ्प्त् नहीं कराता, लेकिन यूपी के कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कानपुर के दबौली निवासी क्रांति शरण निगम ने रविवार को कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बने श्री भैरवजी के मंदिर में दर्शन करने गए थे।
क्रांति शरण ने अपनी चप्पल मंदिर के बाहर उतारी हुई थी. जब वह मंदिर से दर्शन कर कर वापस लौटे तो उनके चप्पल वहां पर नहीं थी. जिसके बाद उन्हें नंगे पैर घर जाना पड़ा. इस बात से वह इतना आहत हुए कि उन्होंने अपनी खोई चप्पल पाने के लिए पुलिस से गुहार लगा दी.
ईमानदारी की कमाई से खरीदी थी चप्पल
क्रांति शरण ने इसके लिए एक ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपनी चप्पल के गायब होने की बात लिखी है. थ्प्त् में क्रांति शरण ने लिखा है कि सुबह 8ः00 बजे मंदिर पहुंचने पर नीले रंग की दानेदार सात नंबर की रबड़ की चप्पल फूल की दुकान के बाहर उतारी थी, जब लौट के आए तब चप्पल नहीं मिली. इसके अलावा, ऑनलाइन पंजीकृत रिपोर्ट में लिखा कि यह चप्पल उन्होंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी की कमाई से खरीदी थी. अतः पुलिस से निवेदन है की चप्पल चोरों का पता लगाएं और मेरी चप्पल दिलाने का प्रयास करें।
अब क्या करेगी पुलिस?
पीड़ित की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज हो गई है. पुलिस के ई-थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार चौरसिया के पास यह शिकायत पहुंची है. अब देखने वाली बात यह होगी कि उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस इस मामले को लेकर पीड़ित की क्या सहायता करती है।