Friday, 11 August 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब 2 महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में भारतीय फैंस की नजरें टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर टिकी हुई है। बीसीसीआई ने अभी तक आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया है, ऐसे में फैंस जानने को बेताब है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए कब टीम इंडिया का ऐलान होगा? अगर आप भी इसी सवाल के साथ यहां आए हैं तो आज हम आपको आईसीसी की डेडलाइन तक टीम से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को इसी मैदान पर होगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है।
वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड के लिए क्या है आईसीसी की डेडलाइन?
आईसीसी की गाइडलाइन के अनुसार सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपनी-अपनी टीमों की लिस्ट आईसीसी को देनी होगी। हालांकि टीमें 27 सितंबर तक इनमें बदलाव कर सकती है। सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में 15-15 खिलाड़ी रखने की इजाजत होगी। 5 सितंबर से 27 सितंबर तक टीमों को बिना किसी पर्मिशन के स्क्वॉड में बदलाव करने की इजाजत होगी, मगर अगर इसके बाद टीमों को स्क्वॉड में कोई बदलाव करने होंगे तो उसके लिए आईसीसी की मंजूरी लेनी होगी।
वर्ल्ड कप स्क्वॉड के ऐलान से पहले भारत के सामने ये सवाल
वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड के ऐलान से पहले टीम इंडिया के सामने खिलाड़ियों की चोट को लेकर बड़े सवाल खड़े हैं। जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज के दौरान उनकी फिटनेस और उनके परफॉर्मेंस का आकलन लग पाएगा। साथ ही केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी एनसीए में अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। अगर इनमें से कोई भी खिलाड़ी 5 सितंबर से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होता तो भारत को उनके बैक अप तलाशने होंगे।
ऐसे में कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड के लिए 18-19 खिलाड़ियों का चयन किया है। हालांकि अंत में वह सिर्फ 15 खिलाड़ियों पर ही मोहर लगा पाएंगे।
एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज भारत के लिए अहम
वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत को एशिया कप खेलना है इसके बाद टीम इंडिया तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करेगा। ऐसे में भारत के लिए काफी हद तक तस्वीरें साफ हो जाएगी कि उन्हें किन 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह देनी है। एशिया कप में तो नहीं मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी संभावना है कि भारत उसी टीम के साथ उतरेगा जिसके साथ वह वर्ल्ड कप में जाएगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 22 सितंबर को शुरू होगी, वहीं आखिरी मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा।