Sunday, 30 July 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) शनिवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पिछड़ा और दलित वर्ग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं, रामदास आठवले ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के साथ हमलोग के अच्छे संबंध रहे हैं. नीतीश को फिर से वापस आ जाना चाहिए. नीतीश कुमार समाजवादी नेता रहे हैं और बेहतर संबंध रहे हैं. नीतीश कुमार को मुंबई में आयोजित विपक्ष की बैठक (Opposition Meeting) में नहीं जाना चाहिए. नीतीश कुमार भी विपक्ष के इंडिया नाम से खुश नहीं हैं, यह नाम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का दिया हुआ है.
'इतने साल सीएम रहने के बावजूद काम कम हुआ है'
रामदास आठवले ने कहा कि बिहार में पिछड़ा और दलित वर्ग के लोगों के साथ हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. बिहार में अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा हमले हुए हैं. नीतीश कुमार को इस बारे में सोचना चाहिए. इतने साल सीएम रहने के बावजूद काम कम हुआ है. दलितों के लिए और योजनाएं बनाने की जरूरत है. इंटरकास्ट मैरिज बिहार में बहुत कम है. बिहार सरकार एक लाख रुपए ऐसे लोगों को देती है, केंद्र इंटरकास्ट मैरिज वालों को ढाई लाख रुपए देती है. वहीं, इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील कर बोले कि केंद्र से जरूर लाभ लें.