Thursday, 21 September 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
पानीपत। पांच साल से टीडीआई सिटी के बीपीएल फ्लैट में रह रहे उपभोक्ता बिजली कनेक्शन के लिए निगम अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक के दरवाजे खटखटा चुके हैं। अब सीजीआरएफ के खुले दरबार में शिकायत देने के बाद बिजली निगम ने कनेक्शन तो देने शुरू किए, लेकिन प्रतिभूति राशि सुनकर उपभोक्ताओं के फ्यूज उड़ गए।
निगम अधिकारियों ने 33 गज के फ्लैट का तीन किलोवाट लोड के हिसाब से कनेक्शन देने की घोषणा की है। निगम ने लगभग 40 हजार रुपये प्रतिभूति राशि मांगी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनके छोटे से फ्लैट में इतने अधिक लोड की आवश्यकता ही नहीं है। उन्हें एक किलोवॉट लोड के हिसाब से बिजली कनेक्शन दिए जाएं। अधिकतर उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली निगम जान-बूझकर लोगों को इतने अधिक लोड के हिसाब से कनेक्शन दे रहा है ताकि बीपीएल परिवार बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन ही नहीं कर पाएं।
बीपीएल कॉलोनी की मधु गुप्ता ने बताया कि उन्होंने लगभग पांच साल टीडीआई सिटी में बीपीएल फ्लैट खरीदा था। फ्लैट होने के बावजूद पिछले पांच साल से किराए के घर में रह रहे हैं। अब निगम अधिकारी कनेक्शन देने के एवज में इतनी ज्यादा प्रतिभूति राशि मांग रहे हैं। शायद ये बीपीएल परिवारों को कनेक्शन नहीं देने का अप्रत्यक्ष तरीका है।
बीपीएल कॉलोनी के विनोद कुमार ने बताया कि बिजली निगम लगभग 40 हजार रुपये का एकमुश्त भुगतान करने पर चार प्रतिशत की छूट दे रहा है। अगर बीपीएल परिवारों की इतनी अधिक आय होती तो पिछले पांच साल से अंधेरे में क्यों रहते। निगम अधिकारियों को लोगों की आर्थिक स्थिति देखकर ही प्रतिभूति राशि निर्धारित करनी चाहिए।
प्रतिभूति राशि बीपीएल कॉलोनी में बने फ्लैट के हिसाब से ही निर्धारित की गई है। बीपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों को एकमुश्त भुगतान करने पर छूट भी दे रहे हैं। निगम मनमाने तरीके से कोई चार्ज नहीं लगा रहा- नरेंद्र जागलान, एसडीओ सब-अर्बन डिवीजन