Friday, 25 August 2017 12:45 PM
VIVEK KUMAR
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में डाकुओं के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह को श्रद्धाजंलि दी और उनकी वीरता की प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये मदद देने की घोषणा की है। इस राशि में से 40 लाख शहीद की पत्नी और 10 लाख रुपए उनके माता-पिता को दिए जाएंगे।
बता दें कि गुरुवार को चित्रकूट और एमपी का आतंक डाकू बाबुली कोल से मुठभेड़ के दौरान सब इंस्पेक्टर जेपी सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी।
सीएम ने शहीद के पिता को फोन करके ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बेटे का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
सीएम ने उनके जौनपुर स्थित पैतृक गांव बनेवरा में स्मृति द्वार बनवाने और उनके नाम से सड़क बनवाने की भी घोषणा की है। शहीद जेपी सिंह को वीरता पदक दिया जाएगा।
इसके साथ ही बांदा, लखनऊ और जौनपुर परिक्षेत्र के सभी पुलिसकर्मी जेपी सिंह के परिवार को देंगे।