Tuesday, 06 June 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-एक कोतवाली क्षेत्र के गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के छात्रावास में रहने वाले छात्र और सुरक्षा गार्ड के बीच रविवार देर रात सिगरेट पीने को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दोनों में मारपीट हो गई। आरोप है कि सुरक्षा गार्ड ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और छात्रावास में रहने वाले छात्रों से मारपीट की।
गार्डों ने कमरों का गेट तोड़ छात्रों को डंडों और रॉड से पीटा। लैपटाप, मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर ले गए। मारपीट में 22 छात्र घायल हो गए, जिनमें से चार की हालात गंभीर है। सोमवार को पुलिस ने जिम्स के एमबीबीएस के 40 छात्र व 40 सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट, फायरिंग, तोड़फोड़ के मामले में 33 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
15 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें चार छात्र व 11 सुरक्षागार्ड शामिल हैं। दोनों तरफ से दर्ज की गई एफआईआर में सिक्योरिटी आफिसर बसंत को नामजद किया गया है। घटना से जुड़े पांच से अधिक मारपीट के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए हैं। पुलिस ने बताया कि जिम्स में पढ़ने वाले एमबीबीएस के छात्र जीबीयू में बने मुंशी प्रेमचंद छात्रावास में रहते हैं।
जिम्स के तीन छात्र रविवार रात सिगरेट पी रहे थे। सिक्योरिटी इंचार्ज ने मना किया कि क्रिकेट ग्राउंड के पास सिगरेट न पियो। इसी विवाद में पहले बहस शुरू हुई, जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने छह अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर काफी संख्या में सिक्योरिटी गार्ड आ गए। छात्रों का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्डों ने छात्रावास के अंदर घुस कर छात्रों को बेरहमी से पीटा है।
डर के चलते कई छात्र प्रथम व द्वितीय तल की बालकनी से नीचे कूद गए। छात्रों के पैर में फ्रैक्चर हो गया। एक ही रीड की हड्डी टूट गई। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष के लोगों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।