Saturday, 13 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप पर लोगों को +212, +84, +62, +60 जैसे इंटरनेशनल कोड से व्हाट्सएप कॉल आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन व्हाट्सएप कॉल्स के पीछे इंटरनेशनल स्कैमर्स हैं जो कॉल करते हैं और अगर कोई व्यक्ति इन नंबर से आने वाली कॉल उठाता है, तो बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। सोशल मीडिया पर कई सारे लोगों ने इससे जुड़े हुए मामले भी शेयर किए हैं।
+212, +84, +62, +60 जैसे इंटरनेशनल कोड से व्हाट्सएप कॉल्स के पीछे इंटरनेशनल स्कैमर्स हैं। ये कॉल्स के जरिए खतरनाक वायरस को ट्रांसफर कर रहे हैं और अगर कोई व्यक्ति कॉल उठाता है तो कई बार ये कॉल्स ब्लैंक होती हैं। सिर्फ यही नहीं, कई बार ऐसी ही कॉल्स के जरिए वॉट्सऐप पर लिंक भी भेजे जा रहे हैं और लिंक पर क्लिक करने से बैंक अकाउंट भी खाली हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन फ्रॉड कॉल को तुरंत ट्रेस कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अगर आपको इन इंटरनेशनल कोड से कॉल आती है तो आपको इन्हें उठाने की जरूरत है और न ही ऐसे नंबरों से आने वाले वाट्सएप मेसेज का कोई जवाब देना है।
कैसे रखें खुद को सुरक्षित?
+212, +84, +62, +60 जैसे इंटरनेशनल कोड से व्हाट्सएप कॉल को नहीं उठाने के बाद आपको इन नंबरों को ब्लॉक और रिपोर्ट करना होगा। वहीं, अगर आपने गलती से कॉल उठा ली है और किसी फ्रॉड के शिकार हुए हैं तो सबसे पहले साइबर सेल के पास बिना देर किए अपनी शिकायत दर्ज कराएं। अगर आपको मैसेज भी आ रहे हों। ऐसे में चैट-स्क्रीन पर दिख रहे नंबर का स्क्रीनशॉट करके पुलिस को पूरी जानकारी के साथ भेज दें।
अनजान लिंक पर न करें क्लिक
आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप अनजान लिंक को क्लिक न करें। इससे आपका निजी डाटा उनके पास जा सकता है और स्कैमर्स आपको ब्लैकमेल भी कर सकते हैं। इसके अलावा स्कैमर्स ऑडियो कॉल करके या फिर कभी आपको इन्वेस्टमेंट स्कीम, घर बैठे पैसे कमाओ स्कीम या कूरियर का लिंक भेजकर भी स्कैम कर सकते हैं।
इन सभी स्कैम से बचने के लिए आपको इन्हें ब्लॉक करना चाहिए और लिंक को भी ओपन ना करें। ध्यान रखें कि कॉल को पिक न करें, भले ही वह नंबर आपके कांटेक्ट लिस्ट में बार-बार दिखाए।
इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप व्हाट्सएप पर होने वाले स्कैम से बच सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।