Monday, 22 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। अगर गुरु द्रोण हो तो शिष्य एकलव्य हो ही जाता है इसे सच कर दिखाया है प्रेम सर् मैथ्स क्लासेज के छात्रों ने। जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। शहर के रिंग बांध स्थित प्रेम सर् मैथ्स कैंपस में इन्ही सफल प्रतिभागियों के लिये विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल 26 प्रतिभागियों को मेंडल, ट्रॉफी देकर संस्था के निदेशक प्रेम सर् ने सम्मानित किया। सभी चयनित प्रतिभागियों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए सफलता का टिप्स भी दिया।
इस अवसर पर शिक्षक प्रेम सर् ने प्रतियोगिता में सफलता के बारे में टिप्स देते हुए कहा कि सफलता के लिये नियमित अभ्यास, कड़ी मेहनत, अतिआवश्यक है। जिसका कोई शॉर्टकट नही होता। ये आवश्यक नही की आप अधिक देर पढ़े, बल्कि जितना देर पढ़े उतना पूरा ध्यान से पढ़े। उन्होंने कहा संस्था के छात्र हर वर्ष बड़ी संख्या में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में लगे है।
सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में विपुल कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी महतो, अंजली कुमारी, प्रमोद कुमार, सुभाष कुमार, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, अरुण कुमार, सुधीर कुमार, विद्यानंद सरस्वती, मोहन कुमार बैठा, विद्यासागर सिंह, संगम कुमार चौधरी, रामप्रवेश कुमार, छोटू कुमार, नंद किशोर कुमार महतो, मिथिलेश कुमार, सरोज कुमार, रूपेश कुमार, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, मुन्ना कुमार झा, अवनीश कुमार, संजीव कुमार, रागिनी कुमारी शामिल थे। मौके पर कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सिंह उपाध्यक्ष रुपेश कुमार पांडे मुकेश कुमार पवन कुमार अजय कुमार राकेश कुमार समेत दर्जनों अभिभावक छात्र मौजूद थे।