Tuesday, 09 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 ट्रायल का दूसरा मैच प्रेसीडेंट 11 और सेक्रेटरी इलेवन के बीच खेला गया जिसमें सेक्रेटरी इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया, इसमें सेक्रेटरी इलेवन ने 37.2ओवर में 201 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें हार्दिक ने 45 साहिल ने 40 और शिवानंद ने 29 रन बनाए वही प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से समन कुमार ने 5 विकेट लिए और वैभव मिश्रा ने दो विकेट लिए जवाब में उतरी सेक्रेटरी इलेवन की टीम ने 32.2 ओवर में इस लक्ष्य को 8 विकेट खो कर प्राप्त किया जिसमे वैभव मिश्रा की नाबाद 77 रन की शानदार पारी खेली और अफजल ने 67 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली सेक्रेटरी इलेवन के तरफ से आलोक सिंह ने चार विकेट लिए और निशांत ने दो विकेट चटकाए इस तरह से प्रेसिडेंट इलेवन ने इस मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया मैन ऑफ द मैच का अवार्ड वैभव मिश्रा को दिया गया।
मैच में अंपायर के रूप मे शिवांश कुमार और प्रियांशु कुमार थे स्कोरर नंदिनी नंदन और मुकाबला कन्वेनर विवेक कुमार के द्वारा कराया गया। मैच का शुभारंभ टीम मेंटर विजेंद्र भूषण द्वारा किया गया। इसिके साथ कल ट्रायल मैच का आखरी एवम निर्णायक मैच खेला जाएगा।