Sunday, 08 October 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
रेलवे की इंटरलॉकिंग की वजह से 7 से 25 अक्टूबर तक पूर्वोत्तर में कई ट्रेनों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. कई ट्रेन इस दौरान बंद की गई हैं वहीं कुछ रूट पर ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इतना ही नहीं कुछ ट्रेनों के रूट को कम किया गया है और उनकी यात्रा को जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर लखनऊ रूट पर 7 से 25 अक्टूबर तक कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसके पीछे की वजह 7 अक्टूबर से होने वाली इंटरलॉकिंग है. दरअसल रेवले की फ्री इंटरलॉकिंग और 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग की जानी है. इस वजह से इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावि होंगी. पूर्वोत्तर रेलवे ने फैसला लिया है कि 52 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा. वहीं कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है.
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गौरी करण लाइन को चालू करने के लिए 7 से 15 अक्टूबर तक इस लाइन पर इंटरलॉकिंग की जानी है, वहीं 16 तारीख से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग की जानी है. इस दौरान 23 ट्रेनों के रेल मार्ग में बदलाल किया गया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार जिन गाड़ियों का मार्ग बदला गया है उन्हें मनकापुर, अयोध्या, बाराबंकी के रास्ते पर चलाया जाएगा. इन ट्रेनों के अलावा 6 ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाना है.
रेलवे की ओर से जिन रूट्स पर ट्रेनों को रद्द किया गया है उन रूट्स पर रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं. वहीं सभी को इस बारे में जानकारी दी जा रही है. सीतापुर, गोंडा, शाहजहांपुर, दरभंगा से अमृतसर, और जम्मू कश्मीर के कटरा जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कते आ रही हैं.
अहमदाबाद, से गोरखपुर के रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक कर चलाया जा रहा है. जिनमें 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी. ऐसे ही 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोमतीनगर से चलायी जाएगी. ऐसे ही अन्य 6 ट्रेनों को रूट को आधे में ही समाप्त किया जाएगा. हालांकि इंटरलॉकिंग के बंद होने के साथ ही वापस से ट्रेनों के अपने स्थायी रूट पर चलने की बात कही जा रही है.