Monday, 15 May 2023 00:00
AWAZ PLUS MEDIA HOUSE
सीतामढ़ी। केंद्रीय चयन पर्षद बिहार पटना द्वारा मद्य निषेध सिपाही भर्ती के पदों पर रविवार को जिले के छह केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 2638 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि 1118 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के दौरान जिले के केंद्र संख्या 2402 डीपीएस लगमा में परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया। जिसमें रीगा थाना के रेवासी निवासी सुशील कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी पर आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर कदाचार की नीयत से ब्लूटुथ व ईयर बड ले कर पहुंचा था। मुख्य द्वार पर प्रवेश के क्रम में जांच के दौरान वह पकड़ा गया, जिसके विरुद्ध डुमरा थाना में केंद्राधीक्षक सुहैल अशरफ अंसारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। परीक्षा के दौरान कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिये सभी परीक्षा केंद्राें पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल तैनात रहे। परीक्षा के दौरान गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल आदि भी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। प्रभारी डीईओ अमरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि परिक्षाकेन्द्र पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल ले जाने पर पूर्णतः पाबंदी थी। वीक्षकों को भी मोबाइल नही लाने दिया गया।
-यहां इतने अभ्यर्थी हुए शामिल
विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक जिले के निर्धारित परीक्षा केंद्र कमला बालिका उच्च विद्यालय में कुल 850 अभ्यर्थियों के विरूद्ध 587 उपस्थित एवं 263 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सीतामढ़ी उच्च विद्यालय में कुल 800 अभ्यर्थियों के विरुद्ध 564 उपस्थित एवं 236 अनुपस्थित, डीपीएस लगमा में कुल 712 अभ्यर्थियों के विरूद्ध 494 उपस्थित एवं 218 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय बरियारपुर में कुल 600 अभ्यर्थियों के विरुद्ध 437 उपस्थित एवं 163 अनुपस्थित, एम आर डी उच्च विद्यालय में कुल 550 के विरुद्ध 389 उपस्थित एवं 161 अनुपस्थित, श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय में कुल 244 के विरुद्ध 167 उपस्थित एवं 77 अनुपस्थित रहे। जबकि डीपीएस लगमा से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया।